ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस लगातार अपनी तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के श्री भरत मन्दिर परिसर हॉल में बूथ प्रशिक्षण शिविर लगाया, जिसमें जिसमें 180 बूथों के बूथ अध्यक्षों बीएलए ने प्रशिक्षण दिया.
ऋषिकेश प्रशिक्षण शिविर के संयोजक जयेन्द्र रमोला ने बताया कि प्रत्येक बूथों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण के लिये बुलाया गया था. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव के निर्देश पर सभी कांग्रेस जनों को बूथ का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. 'मेरा बूथ मेरा गौरव' कार्यक्रम में जानकारी दी कि अधिक से अधिक कार्यकर्ता भाग लेकर संगठन को मजबूत बनाएं.
रमोला ने बताया कि कार्यकर्ता पार्टी की जान होते है. उन्हीं के बल बूते पार्टी सत्ता में आती है और साथ में बूथ कमेटी के लिए कार्यक्रम व कार्य निर्धारित करना जैसे कि मतदाता सूची पर कार्य करना, मतदाताओं का आंकलन करना, नए मतदाताओं और युवाओं का नाम जोड़ना, डोर-टू-डोर प्रचार, बूथ स्तर पर विभिन्न समुदाय के साथ बातचीत और समाज सेवा के माध्यम से पकड़ बनाना है.
पढ़ें- प्रियंका-राहुल गांधी सेना की बैठक में पहुंचे हरदा, कृषि कानून वापसी को बताया लोकतंत्र की जीत
प्रदेश चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम के अध्यक्ष विजय सारस्वत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य की सरकारें सत्ता के मद में अहंकारी हो गई है, जो कि लोकतंत्र को कुचलने का कार्य कर रही हैं. बीजेपी शासन काल में किसान, मजदूर, महिलाएं और सभी युवा परेशान हैं. तो वहीं, किसानों के आंदोलन ने केंद्र सरकार का अहंकार तोड़ने का काम किया है.