रुद्रप्रयाग: केदारनाथ से कांग्रेस विधायक मनोज रावत हुए हमले के विरोध में कांग्रेसियों ने सड़क पर उतरने का फैसला लिया है. कांग्रेस राज्य स्थापना दिवस के दिन प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरने का काम करेगी.
दरअसल, शुक्रवार को विधायक मनोज रावत अगस्त्यमुनि क्षेत्र के बाड़व गांव में एक कार्यक्रम में गए थे. तभी वहां मौजूद एक युवक ने उनपर पेट्रोल छिड़कने की कोशिश की. हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों की वजह से युवक कामयाब नहीं हो पाया. पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ने का भी प्रसाय किया लेकिन तक आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.
पढ़ें- रुद्रपुर: बेकरी शॉप में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
इस बारे में पुलिस उपाधीक्षक जीएल कोहली ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- विधायक मनोज रावत पर जानलेवा हमला, ग्रामीण ने फेंका पेट्रोल
घटना के बाद मौके पर पहुंचे अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी रविन्द्र कौशल ने बताया कि प्रथम दृश्यता शराब पीकर शांति भंग करने का मामला है. इसकी जांच की जा रही है.
इस घटना के बाद केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि क्षेत्र में शराब माफियाओं का खौफ बढ़ता जा रहा है. शराबी दिन-रात अच्छे भले लोगों से भी उलझ रहे हैं. केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि गांवों में अच्छे लोगों का पलायन करने का कारण शराब भी है.
जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम से पहले भी गुरुवार रात को विधायक रावत के साथ कुछ लोगों ने बदतमीजी की थी. गुरुवार रात को विधायक रावत बाड़व गांव में योगम्बर सिंह (पालसी) के घर में रुके थे. तब भी कुछ लोगों ने शराब के नशे में विधायकों के साथ अभद्रता की और उनसे उल्टे-सीधे सवाल किए थे. हालांकि, जैसे-तैसे रात को विधायक ने मामला शांत करवा दिया था, लेकिन सुबह को कार्यक्रम में एक युवक ने विधायक पर पेट्रोल छिड़कने का प्रयास किया.