देहरादून: पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस लगातार हमलावर मोड पर है. इसी कड़ी में आज अपना विरोध दर्ज कराने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बैलगाड़ी में सवार होकर निकले.
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदेश मुख्यालय देहरादून से सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. हरीश रावत के प्रदर्शन से इतर पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय टिहरी जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें: नैनीताल के 11 दरोगाओं का हुआ ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट कौन कहां पहुंचा
हल्द्वानी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध जारी है. नगर निगम में कोरोना संकट के बीच सैनिटाइज, स्टांप ड्यूटी, कोरोना के नाम पर पैसे की हुई बर्बादी समेत कई घोटालों को लेकर कांग्रेस अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. कांग्रेसियों का प्रदर्शन बुद्ध पार्क में जारी है. कांग्रेस पार्षदों ने हल्द्वानी नगर निगम में कोविड-19 के राहत बचाव कार्य और सैनिटाइजर के नाम पर बड़े घोटाले का आरोप लगाया है साथ ही सीएम से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.