ETV Bharat / state

बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, विभागवार श्वेतपत्र जारी करने की मांग - कांग्रेस ने विभागवार ब्यौरा श्वेत पत्र

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में खींचतान और वोटरों को रिझाने के लिए मुद्दे भुनाने का दौर शुरू हो गया है. अब कांग्रेस ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार से नियुक्तियों का विभागवार ब्यौरा श्वेत पत्र के माध्यम जारी करने की मांग की है.

Suryakant Dhasmana
सूर्यकांत धस्माना
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 8:10 PM IST

देहरादूनः कांग्रेस प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर बीजेपी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इतना ही नहीं कांग्रेस इसे अहम मुद्दा बनाकर भुनाने में जुटी है. साथ ही कांग्रेस इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार की नब्ज पकड़ने का काम कर रही है. जी हां, कांग्रेस ने तीरथ सरकार से पिछले 4 वर्षों में राज्य के प्रत्येक विभागों में की गई नियुक्तियों का विभागवार ब्यौरा श्वेत पत्र के माध्यम से जारी करने की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष और कार्यक्रम मुख्य समन्वयक सूर्यकांत धस्माना ने बीजेपी सरकार पर बेरोजगारों की घोर उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों के हवाले से कहा कि बीते 5 सालों में राज्य की बेरोजगारी दर में 6 गुना वृद्धि हुई है. जो साल 2017 में 1.6 प्रतिशत से बढ़कर 2020-21 में 10.99 प्रतिशत पहुंच गई है. जिससे राज्य आज बेरोजगारी दर में समूचे देश मे पहले पायदान पर आ गया है.

ये भी पढ़ेंः BJP में जल्द हो सकता है दायित्वों का बंटवारा, प्रदेश अध्यक्ष ने दिए संकेत

बीजेपी नेताओं के रोजगार दिए जाने का बयान हास्यास्पदः सूर्यकांत धस्माना

उन्होंने कहा इसके बावजूद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम नेता लगातार लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के उस बयान का जिक्र करते हुए कहा जिसमें उन्होंने राज्य में बीजेपी सरकार की ओर से पिछले साढ़े 4 सालों में 7 लाख लोगों को रोजगार दिए जाने का वादा किया था, उन्होंने बीजेपी के नेताओं के इस बयान को हास्यास्पद बताया है.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव 2022: उत्तराखंड में AAP युवा चेहरों को देगी मौका

बहकावे में नहीं आएंगे राज्य के बेरोजगारः कांग्रेस

कांग्रेस ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की ओर से दिए गए आंकड़ों पर कहा कि कौशिक ने रोजगार को लेकर जो आंकड़े पेश किए हैं. उन पर सरकार प्रत्येक विभाग में की गई नियुक्तियों का विभागवार ब्यौरा श्वेत पत्र के माध्यम से जारी करें. कांग्रेस का कहना है कि राज्य के बेरोजगार अब बीजेपी के बहकावे में आने वाले नहीं है और आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ी बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रहे हैं.

देहरादूनः कांग्रेस प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर बीजेपी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इतना ही नहीं कांग्रेस इसे अहम मुद्दा बनाकर भुनाने में जुटी है. साथ ही कांग्रेस इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार की नब्ज पकड़ने का काम कर रही है. जी हां, कांग्रेस ने तीरथ सरकार से पिछले 4 वर्षों में राज्य के प्रत्येक विभागों में की गई नियुक्तियों का विभागवार ब्यौरा श्वेत पत्र के माध्यम से जारी करने की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष और कार्यक्रम मुख्य समन्वयक सूर्यकांत धस्माना ने बीजेपी सरकार पर बेरोजगारों की घोर उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों के हवाले से कहा कि बीते 5 सालों में राज्य की बेरोजगारी दर में 6 गुना वृद्धि हुई है. जो साल 2017 में 1.6 प्रतिशत से बढ़कर 2020-21 में 10.99 प्रतिशत पहुंच गई है. जिससे राज्य आज बेरोजगारी दर में समूचे देश मे पहले पायदान पर आ गया है.

ये भी पढ़ेंः BJP में जल्द हो सकता है दायित्वों का बंटवारा, प्रदेश अध्यक्ष ने दिए संकेत

बीजेपी नेताओं के रोजगार दिए जाने का बयान हास्यास्पदः सूर्यकांत धस्माना

उन्होंने कहा इसके बावजूद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम नेता लगातार लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के उस बयान का जिक्र करते हुए कहा जिसमें उन्होंने राज्य में बीजेपी सरकार की ओर से पिछले साढ़े 4 सालों में 7 लाख लोगों को रोजगार दिए जाने का वादा किया था, उन्होंने बीजेपी के नेताओं के इस बयान को हास्यास्पद बताया है.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव 2022: उत्तराखंड में AAP युवा चेहरों को देगी मौका

बहकावे में नहीं आएंगे राज्य के बेरोजगारः कांग्रेस

कांग्रेस ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की ओर से दिए गए आंकड़ों पर कहा कि कौशिक ने रोजगार को लेकर जो आंकड़े पेश किए हैं. उन पर सरकार प्रत्येक विभाग में की गई नियुक्तियों का विभागवार ब्यौरा श्वेत पत्र के माध्यम से जारी करें. कांग्रेस का कहना है कि राज्य के बेरोजगार अब बीजेपी के बहकावे में आने वाले नहीं है और आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ी बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.