ETV Bharat / state

CM धामी के 'राइज इन उत्तराखंड' पर कांग्रेस का निशाना, कहा- जनता की आंखों में धूल झोंक रही सरकार

स्टार्टअप इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए भाजपा के 'राइज इन उत्तराखंड' पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि जिन विषयों पर भाजपा सरकार अपने आप को घिरा हुआ पाती है, यह उसका पर्व मनाना शुरू कर देते हैं, ताकि लोगों की आंखों में धूल झोंकी जा सके.

Uttarakhand
देहरादून
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 1:32 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 'राइज इन उत्तराखंड' कार्यक्रम पर कांग्रेस ने जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि बीजेपी सरकार ऐसी कौन सी चीजों का निर्माण करवा रही है, जिसके लिए स्टार्टअप इंडिया के इतने बड़े प्रदर्शन की जरूरत पड़ गई है. उन्होंने कहा कि जिस भाजपा ने देश में मेक इन इंडिया की बात थी, उसी देश में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा विदेश से मंगाई गई.

उन्होंने कहा कि मेट्रो के ठेके चाइना को दिए जा रहे हैं. साथ ही नोट बनाने के लिए भी विदेशों की ओर रुख करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की उदासीनता के चलते इसी देश से बड़ी बड़ी कार निर्माता कंपनियां चली गईं, जिस वजह से देश में लगातार उद्योग धंधे बंद होते रहे हैं. करण माहरा का कहना है कि जिन विषयों पर भाजपा सरकार अपने आप को घिरा हुआ पाती है, यह उसका पर्व मनाना शुरू कर देते हैं, ताकि लोगों की आंखों में धूल झोंकी जा सके.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को यह बताना चाहिए कि उन्होंने देश और प्रदेश में ऐसी कौन सी चीजों को बनवाना शुरू कर दिया है, जिसके लिए यह पर्व मनाया जा रहा है. क्योंकि जिन निवेशकों ने उत्तराखंड में इन्वेस्टमेंट किया था, वो अपनी फैक्ट्रियों को बंद करके यहां से जा रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि भारत में जहां निवेशक भाग रहे हो वहां इस तरह के पर्व आयोजित करना देश की आंखों में धूल झोंकने जैसा है.
पढ़ें- आजादी के अमृत महोत्सव पर 'राइज इन उत्तराखंड' कार्यक्रम, CM धामी और रामदास अठावले हुए शामिल

बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने राजधानी देहरादून के एक निजी होटल में 7 जुलाई से 9 जुलाई तक चलने वाली तीन दिवसीय 'राइज इन उत्तराखंड' कार्यक्रम का उद्घाटन किया. 'राइज इन उत्तराखंड' प्रदर्शनी में उत्तराखंड और भारत सरकार के 34 अलग-अलग विभाग प्रतिभाग कर रहे हैं. इस तरह के आयोजनों से प्रधानमंत्री मोदी के 8 साल के नेतृत्व में जिस तरह से सरकार में गरीब कल्याण से जुड़े काम किए गए हैं, उन तमाम कामों की झलक दिखती है. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बताया कि डीआरडीओ, आईआईटी, इसरो, सर्वे ऑफ इंडिया जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों ने इसमें हिस्सा लिया है, जो कि स्टार्टअप को प्रोत्साहित कर रहे हैं.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 'राइज इन उत्तराखंड' कार्यक्रम पर कांग्रेस ने जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि बीजेपी सरकार ऐसी कौन सी चीजों का निर्माण करवा रही है, जिसके लिए स्टार्टअप इंडिया के इतने बड़े प्रदर्शन की जरूरत पड़ गई है. उन्होंने कहा कि जिस भाजपा ने देश में मेक इन इंडिया की बात थी, उसी देश में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा विदेश से मंगाई गई.

उन्होंने कहा कि मेट्रो के ठेके चाइना को दिए जा रहे हैं. साथ ही नोट बनाने के लिए भी विदेशों की ओर रुख करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की उदासीनता के चलते इसी देश से बड़ी बड़ी कार निर्माता कंपनियां चली गईं, जिस वजह से देश में लगातार उद्योग धंधे बंद होते रहे हैं. करण माहरा का कहना है कि जिन विषयों पर भाजपा सरकार अपने आप को घिरा हुआ पाती है, यह उसका पर्व मनाना शुरू कर देते हैं, ताकि लोगों की आंखों में धूल झोंकी जा सके.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को यह बताना चाहिए कि उन्होंने देश और प्रदेश में ऐसी कौन सी चीजों को बनवाना शुरू कर दिया है, जिसके लिए यह पर्व मनाया जा रहा है. क्योंकि जिन निवेशकों ने उत्तराखंड में इन्वेस्टमेंट किया था, वो अपनी फैक्ट्रियों को बंद करके यहां से जा रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि भारत में जहां निवेशक भाग रहे हो वहां इस तरह के पर्व आयोजित करना देश की आंखों में धूल झोंकने जैसा है.
पढ़ें- आजादी के अमृत महोत्सव पर 'राइज इन उत्तराखंड' कार्यक्रम, CM धामी और रामदास अठावले हुए शामिल

बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने राजधानी देहरादून के एक निजी होटल में 7 जुलाई से 9 जुलाई तक चलने वाली तीन दिवसीय 'राइज इन उत्तराखंड' कार्यक्रम का उद्घाटन किया. 'राइज इन उत्तराखंड' प्रदर्शनी में उत्तराखंड और भारत सरकार के 34 अलग-अलग विभाग प्रतिभाग कर रहे हैं. इस तरह के आयोजनों से प्रधानमंत्री मोदी के 8 साल के नेतृत्व में जिस तरह से सरकार में गरीब कल्याण से जुड़े काम किए गए हैं, उन तमाम कामों की झलक दिखती है. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बताया कि डीआरडीओ, आईआईटी, इसरो, सर्वे ऑफ इंडिया जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों ने इसमें हिस्सा लिया है, जो कि स्टार्टअप को प्रोत्साहित कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.