ETV Bharat / state

उपनल कर्मियों पर हुए मुकदमे को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना - uttarakhand congress

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उपनल कर्मचारियों ने भी अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास कूच किया था, ऐसे में उनके आंदोलन से घबराकर सरकार ने उनके ऊपर मुकदमे दर्ज किए हैं.

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 7:06 PM IST

देहरादून: प्रदेश में उपनल कर्मी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. 25 मार्च को कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री आवास घेराव करने की कोशिश की थी. जिसको लेकर देहरादून की रायपुर थाना पुलिस ने करीब एक हजार कर्मचारियों के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, उपनल कर्मियों पर हुए मुकदमे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है.

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

प्रीतम सिंह का कहना है कि उपनल कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. लोकतंत्र में यह अधिकार है कि कोई भी अपनी बात सरकार के समक्ष रख सकता है. यदि सरकार हठधर्मिता पर उतरती है तो ऐसे में धरने प्रदर्शन और सीएम आवास कूच के लिए बाध्य होना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: देहरादूनः 1000 उपनल कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रीतम सिंह ने कहा कि उपनल कर्मचारियों ने भी अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास कूच किया था, ऐसे में उनके आंदोलन से घबराकर सरकार ने उनके ऊपर मुकदमे दर्ज कर दिए हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि तत्काल उपनल कर्मियों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जाएं और साथ ही उनसे वार्ता करके उनकी मांगों का समाधान किया जाए.

बता दें कि 25 मार्च को उपनल कर्मचारी महासंघ एकता विहार से अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करने की तैयारी की थी. इस दौरान रायपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर उपनल कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया गया और बिना अनुमति के मुख्यमंत्री आवास कूच करने पर कानून व्यवस्था प्रभावित होने की बात कही गई. मामले में पुलिस ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना महामारी गाइडलाइन उल्लंघन करने को लेकर एक हजार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

देहरादून: प्रदेश में उपनल कर्मी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. 25 मार्च को कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री आवास घेराव करने की कोशिश की थी. जिसको लेकर देहरादून की रायपुर थाना पुलिस ने करीब एक हजार कर्मचारियों के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, उपनल कर्मियों पर हुए मुकदमे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है.

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

प्रीतम सिंह का कहना है कि उपनल कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. लोकतंत्र में यह अधिकार है कि कोई भी अपनी बात सरकार के समक्ष रख सकता है. यदि सरकार हठधर्मिता पर उतरती है तो ऐसे में धरने प्रदर्शन और सीएम आवास कूच के लिए बाध्य होना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: देहरादूनः 1000 उपनल कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रीतम सिंह ने कहा कि उपनल कर्मचारियों ने भी अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास कूच किया था, ऐसे में उनके आंदोलन से घबराकर सरकार ने उनके ऊपर मुकदमे दर्ज कर दिए हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि तत्काल उपनल कर्मियों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जाएं और साथ ही उनसे वार्ता करके उनकी मांगों का समाधान किया जाए.

बता दें कि 25 मार्च को उपनल कर्मचारी महासंघ एकता विहार से अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करने की तैयारी की थी. इस दौरान रायपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर उपनल कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया गया और बिना अनुमति के मुख्यमंत्री आवास कूच करने पर कानून व्यवस्था प्रभावित होने की बात कही गई. मामले में पुलिस ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना महामारी गाइडलाइन उल्लंघन करने को लेकर एक हजार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.