देहरादून: प्रदेश में कोरोना बड़ी तेजी से फैलता जा रहा है, संक्रमण की रफ्तार को लेकर सरकार की चिंताएं भी बढ़ रही हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सरकार पर कोरोना की रोकथाम को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं पर निशाना साधा है. प्रीतम सिंह का कहना है कि कोरोना को लेकर सरकार के दावे कुछ और जबकि वास्तविकता कुछ और ही है.
प्रीतम सिंह ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, बेड, टेस्टिंग की समुचित व्यवस्था होने का दावा कर रही है. लेकिन ये व्यवस्थाएं कहीं दिखाई नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महाकुंभ को लेकर पहले एसओपी जारी की. लेकिन भाजपा सरकार ने इसके ठीक विपरीत कार्य किया, जिसका खामियाजा उत्तराखंड की जनता भुगत रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कोविड टेस्टिंग की धीमी रफ्तार पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया. प्रीतम सिंह ने कहा कि अस्पतालों में टेस्टिंग के लिए लंबी कतारें लगी हुई है. लेकिन लोगों के नंबर नहीं आ रहे हैं. टेस्टिंग के बाद जांच रिपोर्ट काफी विलंब से आ रही है. ऐसे में पता नहीं चल पा रहा है कि किस व्यक्ति को कोरोना है और किसको नहीं है.
पढ़ें- सरकारी अस्पतालों में जल्द उपलब्ध हो सीटी स्कैन की सुविधा, नैनीताल HC का आदेश
प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार को चाहिए था कि जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती है. तब तक उन लोगों को आइसोलेट करना चाहिए. प्रदेश में उल्टी गंगा बह रही है, जांच रिपोर्ट के विलंब से आने की वजह से रिपोर्ट का इंतजार कर रहे लोग न जाने कितने लोगों को संक्रमित कर रहे हैं.
पढ़ें- दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के अंदर फंस गया था ड्राइवर, SDRF ने बचाई जान
कांग्रेस पार्टी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर आदि की समुचित व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही टेस्टिंग सेंटर ज्यादा से ज्यादा बनाए जाएं और कोविड जांच रिपोर्ट यथा शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए, ताकि वास्तविकता का पता चल सके.
लालचंद शर्मा ने सीएम को भेजा ज्ञापन
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री को प्रेषित किए गए ज्ञापन में कहा गया है कि देहरादून जिले के सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में स्थानीय जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. देहरादून जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे राजधानी देहरादून की स्थिति चिंताजनक बन गई है.
कोरोना संक्रमित व मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लाल शर्मा का कहना है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि देहरादून में कई सरकारी अस्पतालों व निजी अस्पताल में मरीजों के लिए समुचित व्यवस्थाएं करवाई जाएं, ताकि उन्हें इलाज के लिए कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े.