ETV Bharat / state

देहरादून: नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ पर कांग्रेस ने साधा PM मोदी पर निशाना - नोटबंदी

कांग्रेस ने नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री के 4 साल पहले नोटबंदी के फैसले की जमकर आलोचना की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर जुबानी हमला किया.

demonetisation
नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 4:45 PM IST

देहरादून: कांग्रेस ने नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री के 4 साल पहले नोटबंदी के फैसले की जमकर आलोचना की है. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर जुबानी हमला किया.

प्रीतम सिंह कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी लागू करने के पीछे आंतकवाद, भ्रष्टाचार और कालाधन खत्म करने का तर्क दिया था, किंतु नोटबंदी के बाद भी देश के सामने आज भी समस्याएं बरकरार है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश को कोई फायदा नहीं हुआ उल्टा देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई, व्यापारी के व्यापार तबाह हो गया. प्रधानमंत्री मोदी ने नोट बंदी लागू करते समय कहा था कि मुझे 50 दिन का समय दो अगर चीजें सामान्य नहीं हो पाएगी तो मुझे चौराहे पर खड़ा कर देना, मगर प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी को ही चौराहे पर खड़ा कर दिया.

नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ पर कांग्रेस ने साधा PM मोदी पर निशाना.

उन्होंने गिरती जीडीपी पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जीडीपी यदि सही है तो देश आगे बढ़ता है, जब यूपी की सरकार थी उस दौरान देश आगे बढ़ रहा था और जीडीपी उच्चतम स्तर पर थी पर भाजपा सरकार के शासनकाल में जीडीपी माइनस 24 फीसदी पर आ गई. यह सब नोटबंदी से हुआ है. नोट बंदी के चलते करीब 100 के आसपास मौतें हो गई थी, लेकिन अडानी और अंबानी जैसे बड़े उद्योगपति कतारों में खड़े हुए नहीं दिखाई दिए.

पढ़ें: बाइडेन और हैरिस ने रचा इतिहास, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रीतम सिंह ने नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को दबा कर दिया लेकिन नकली नोटों का कारोबार भी अब तक खत्म नहीं हुआ है. प्रीतम सिंह का कहना है कि बीजेपी ने अपने फायदे के लिए नोटबंदी की और उससे अर्जित अकूत धन को अपने आलीशान कार्यालयों और चुनाव में खर्च कर रही है, जबकि कोरोना काल में आम आदमी एक-एक रुपए के लिए मोहताज है.

देहरादून: कांग्रेस ने नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री के 4 साल पहले नोटबंदी के फैसले की जमकर आलोचना की है. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर जुबानी हमला किया.

प्रीतम सिंह कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी लागू करने के पीछे आंतकवाद, भ्रष्टाचार और कालाधन खत्म करने का तर्क दिया था, किंतु नोटबंदी के बाद भी देश के सामने आज भी समस्याएं बरकरार है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश को कोई फायदा नहीं हुआ उल्टा देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई, व्यापारी के व्यापार तबाह हो गया. प्रधानमंत्री मोदी ने नोट बंदी लागू करते समय कहा था कि मुझे 50 दिन का समय दो अगर चीजें सामान्य नहीं हो पाएगी तो मुझे चौराहे पर खड़ा कर देना, मगर प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी को ही चौराहे पर खड़ा कर दिया.

नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ पर कांग्रेस ने साधा PM मोदी पर निशाना.

उन्होंने गिरती जीडीपी पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जीडीपी यदि सही है तो देश आगे बढ़ता है, जब यूपी की सरकार थी उस दौरान देश आगे बढ़ रहा था और जीडीपी उच्चतम स्तर पर थी पर भाजपा सरकार के शासनकाल में जीडीपी माइनस 24 फीसदी पर आ गई. यह सब नोटबंदी से हुआ है. नोट बंदी के चलते करीब 100 के आसपास मौतें हो गई थी, लेकिन अडानी और अंबानी जैसे बड़े उद्योगपति कतारों में खड़े हुए नहीं दिखाई दिए.

पढ़ें: बाइडेन और हैरिस ने रचा इतिहास, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रीतम सिंह ने नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को दबा कर दिया लेकिन नकली नोटों का कारोबार भी अब तक खत्म नहीं हुआ है. प्रीतम सिंह का कहना है कि बीजेपी ने अपने फायदे के लिए नोटबंदी की और उससे अर्जित अकूत धन को अपने आलीशान कार्यालयों और चुनाव में खर्च कर रही है, जबकि कोरोना काल में आम आदमी एक-एक रुपए के लिए मोहताज है.

Last Updated : Nov 18, 2020, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.