ETV Bharat / state

उत्तराखंड के राजनीतिक संकट पर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना - उत्तराखंड राजनीतिक पार्टियां

कांग्रेस ने उत्तराखंड में चल रहे सियासी संकट को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ही उत्तराखंड में इस राजनीतिक संकट के लिए स्वयं जिम्मेदार है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 10:08 AM IST

Updated : Jul 3, 2021, 11:04 AM IST

देहरादून: कांग्रेस ने उत्तराखंड में चल रहे सियासी संकट को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी ही उत्तराखंड में इस राजनीतिक संकट के लिए स्वयं जिम्मेदार है. बहुमत के बावजूद भी प्रदेश में बीजेपी आलाकमान ने राज्य सरकार की नाकामियां छुपाने के लिए अस्थिर किया और मुख्यमंत्री पर मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता पर थोपते गए. बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी अपने चरम पर है.

दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में आज सुबह करीब 9 बजे उत्तराखंड के राजनीतिक संकट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र सिंह, उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और उत्तराखंड उपनेता सदन करन माहरा मौजूद थे.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना.

इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जिस दिन से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है, उस दिन से ही बीजेपी के नेता जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. 2017 में एक प्रचंड बहुमत के साथ उत्तराखण्ड की जनता ने बीजेपी की सरकार को चुना. लेकिन पिछले पांच सालों में जो भी भ्रष्टाचार और सत्ता का खेल हुआ उसके लिए केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जिम्मेदार हैं.

पढ़ें-CM तीरथ ने बड़ा दिल दिखाते हुए खुद हाईकमान से की इस्तीफे की पेशकश- सुबोध उनियाल

वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि BJP के केंद्रीय नेतृत्व की नासमझी और लापरवाही है. 6 महीने में दो बार मुख्यमंत्री का चयन किया जा रहा है. PM मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तराखंड को अस्थिरता की ओर धकेल किया दिया है. 100 दिनों में लोकायुक्त की नियुक्ति से लेकर बेरोजगारी के सवाल सब गौण हैं.

देवेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी ने पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम बनाया और फिर छह महीने पहले ही उन्हें हटाकर स्वयं ही असक्षम साबित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा दिया. लेकिन हालात ये हैं कि बीजेपी नेताओं से बेटियां बचाने की जरूरत आन पड़ी है. संगठन मंत्री से लेकर बीजेपी के विधायकों पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं.

पढ़ें:उत्तराखंड के राजनीतिक संकट पर हरदा ने ली चुटकी, कहा- दोनों भले आदमी, लेकिन विदाई हास्यापद

वहीं, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य कारणों के चलते पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उपस्थित नहीं हो पाए. ऐसे में उन्होंने मोबाइल पर ही मीडिया को संबोधित किया. अपने संबोधन में हरीश रावत ने कहा कि राज्य में अस्थिरता के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार जिम्मेदार है. कुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग घोटले ने पूरे देश में देवभूमि को कलंकित करने का काम किया है.

हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी के चाल, चरित्र और चेहरे को पहचान चुकी है. उत्तराखंड में राजनीतिक अस्थिरता के लिए केंद्र और राज्य सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार है. महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी अपने चरम पर है. बीजेपी ने जनता के साथ धोखा किया है. ऐसे में आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता बीजेपी को सबक अवश्य खिखाएगी.

देहरादून: कांग्रेस ने उत्तराखंड में चल रहे सियासी संकट को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी ही उत्तराखंड में इस राजनीतिक संकट के लिए स्वयं जिम्मेदार है. बहुमत के बावजूद भी प्रदेश में बीजेपी आलाकमान ने राज्य सरकार की नाकामियां छुपाने के लिए अस्थिर किया और मुख्यमंत्री पर मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता पर थोपते गए. बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी अपने चरम पर है.

दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में आज सुबह करीब 9 बजे उत्तराखंड के राजनीतिक संकट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र सिंह, उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और उत्तराखंड उपनेता सदन करन माहरा मौजूद थे.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना.

इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जिस दिन से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है, उस दिन से ही बीजेपी के नेता जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. 2017 में एक प्रचंड बहुमत के साथ उत्तराखण्ड की जनता ने बीजेपी की सरकार को चुना. लेकिन पिछले पांच सालों में जो भी भ्रष्टाचार और सत्ता का खेल हुआ उसके लिए केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जिम्मेदार हैं.

पढ़ें-CM तीरथ ने बड़ा दिल दिखाते हुए खुद हाईकमान से की इस्तीफे की पेशकश- सुबोध उनियाल

वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि BJP के केंद्रीय नेतृत्व की नासमझी और लापरवाही है. 6 महीने में दो बार मुख्यमंत्री का चयन किया जा रहा है. PM मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तराखंड को अस्थिरता की ओर धकेल किया दिया है. 100 दिनों में लोकायुक्त की नियुक्ति से लेकर बेरोजगारी के सवाल सब गौण हैं.

देवेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी ने पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम बनाया और फिर छह महीने पहले ही उन्हें हटाकर स्वयं ही असक्षम साबित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा दिया. लेकिन हालात ये हैं कि बीजेपी नेताओं से बेटियां बचाने की जरूरत आन पड़ी है. संगठन मंत्री से लेकर बीजेपी के विधायकों पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं.

पढ़ें:उत्तराखंड के राजनीतिक संकट पर हरदा ने ली चुटकी, कहा- दोनों भले आदमी, लेकिन विदाई हास्यापद

वहीं, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य कारणों के चलते पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उपस्थित नहीं हो पाए. ऐसे में उन्होंने मोबाइल पर ही मीडिया को संबोधित किया. अपने संबोधन में हरीश रावत ने कहा कि राज्य में अस्थिरता के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार जिम्मेदार है. कुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग घोटले ने पूरे देश में देवभूमि को कलंकित करने का काम किया है.

हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी के चाल, चरित्र और चेहरे को पहचान चुकी है. उत्तराखंड में राजनीतिक अस्थिरता के लिए केंद्र और राज्य सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार है. महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी अपने चरम पर है. बीजेपी ने जनता के साथ धोखा किया है. ऐसे में आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता बीजेपी को सबक अवश्य खिखाएगी.

Last Updated : Jul 3, 2021, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.