ETV Bharat / state

BJP नेताओं के दौरे पर कांग्रेस हमलावर, कहा- काम किया होता तो मैदान में उतारने की जरूरत नहीं पड़ती - uttarakhand political news

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा नेता लगातार उत्तराखंड दौरा कर रहे हैं. भाजपा नेताओं के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने काम किया होता तो केन्द्रीय मंत्रियों के दौरे की जरूरत नहीं पड़ती.

BJP नेताओं के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस हमलावर.
BJP नेताओं के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस हमलावर.
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 8:27 AM IST

Updated : Oct 10, 2021, 9:30 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 (uttarakhand Assembly Election-2022) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हुए हैं. ऐसे में प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस दमखम से तैयारियों में जुटी हुई है. दोनों ही पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में पार्टी नेताओं के दौरे को लेकर दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमला बोल रही हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं का उत्तराखंड दौरा लगातार जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के दौरे के बाद गृह मंत्री अमित शाह 16 और 17 अक्टूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस खेमे में कोई हलचल नहीं दिखाई दे रही है.

BJP नेताओं के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस हमलावर.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के उत्तराखंड दौरे को पार्टी के लिए ऑक्सीजन माना जा रहा है. लेकिन कांग्रेसी नेताओं को ऑक्सीजन देने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का दौरा अभी तक तय नहीं हो पाया है. भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्ण रूप से सक्रिय नजर आ रही है. यही वजह है कि भाजपा संगठन न सिर्फ बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर चुकी है बल्कि भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं का भी उत्तराखंड आवागमन शुरू हो गया है.

बीते दिनों, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आए थे. तमाम कैबिनेट मंत्रियों का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है. इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह 16 और 17 अक्टूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं. हालांकि, गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा भी काफी अहम माना जा रहा है. भाजपा संगठन के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे पर जहां एक ओर भाजपा के नेता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस, भाजपा सरकार पर तंज कसने से पीछे नहीं हट रही है.

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को हार नजर आ रही है. जिस वजह से केंद्रीय मंत्रियों का दौरा उत्तराखंड में लगाए जा रहे हैं. अगर प्रदेश सरकार ने काम किया होता, या फिर जनता के बीच अपनी साख बनाई होती तो मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारने की जरूरत नहीं होती. साथ ही कहा कि समय आने पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय और प्रांतीय नेता भी उत्तराखंड दौरे पर आएंगे.

पढ़ें: BJYM कार्यसमिति की बैठक में सीएम धामी होंगे शामिल, विधानसभा चुनाव जीतने का देंगे गुरुमंत्र

वहीं, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पहले ही हार मान चुकी है. यही नहीं, कांग्रेस का कोई बड़ा नेता उत्तराखंड दौरे पर इसलिए नहीं आ रहा है क्योंकि उन्हें पता है आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी करारी हार होने वाली है. ऐसे में अपनी इज्जत बचाने की वजह से कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता उत्तराखंड नहीं आ रहे हैं. साथ ही कहा कि प्रदेश कांग्रेस भी बिखरी हुई है और पार्टी में अंतर्कलह जारी है. कांग्रेस अपने बुरे दौर से गुजर रही है.

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 (uttarakhand Assembly Election-2022) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हुए हैं. ऐसे में प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस दमखम से तैयारियों में जुटी हुई है. दोनों ही पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में पार्टी नेताओं के दौरे को लेकर दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमला बोल रही हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं का उत्तराखंड दौरा लगातार जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के दौरे के बाद गृह मंत्री अमित शाह 16 और 17 अक्टूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस खेमे में कोई हलचल नहीं दिखाई दे रही है.

BJP नेताओं के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस हमलावर.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के उत्तराखंड दौरे को पार्टी के लिए ऑक्सीजन माना जा रहा है. लेकिन कांग्रेसी नेताओं को ऑक्सीजन देने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का दौरा अभी तक तय नहीं हो पाया है. भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्ण रूप से सक्रिय नजर आ रही है. यही वजह है कि भाजपा संगठन न सिर्फ बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर चुकी है बल्कि भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं का भी उत्तराखंड आवागमन शुरू हो गया है.

बीते दिनों, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आए थे. तमाम कैबिनेट मंत्रियों का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है. इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह 16 और 17 अक्टूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं. हालांकि, गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा भी काफी अहम माना जा रहा है. भाजपा संगठन के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे पर जहां एक ओर भाजपा के नेता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस, भाजपा सरकार पर तंज कसने से पीछे नहीं हट रही है.

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को हार नजर आ रही है. जिस वजह से केंद्रीय मंत्रियों का दौरा उत्तराखंड में लगाए जा रहे हैं. अगर प्रदेश सरकार ने काम किया होता, या फिर जनता के बीच अपनी साख बनाई होती तो मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारने की जरूरत नहीं होती. साथ ही कहा कि समय आने पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय और प्रांतीय नेता भी उत्तराखंड दौरे पर आएंगे.

पढ़ें: BJYM कार्यसमिति की बैठक में सीएम धामी होंगे शामिल, विधानसभा चुनाव जीतने का देंगे गुरुमंत्र

वहीं, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पहले ही हार मान चुकी है. यही नहीं, कांग्रेस का कोई बड़ा नेता उत्तराखंड दौरे पर इसलिए नहीं आ रहा है क्योंकि उन्हें पता है आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी करारी हार होने वाली है. ऐसे में अपनी इज्जत बचाने की वजह से कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता उत्तराखंड नहीं आ रहे हैं. साथ ही कहा कि प्रदेश कांग्रेस भी बिखरी हुई है और पार्टी में अंतर्कलह जारी है. कांग्रेस अपने बुरे दौर से गुजर रही है.

Last Updated : Oct 10, 2021, 9:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.