देहरादून/विकास नगर: हरिद्वार में 11 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए रेप और हत्या के बाद इस मामले में पर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस आए दिन इन मामले पर सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. शनिवार को राजधानी देहरादून और विकासनगर में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला.
राजधानी देहरादून में शनिवार शाम को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से गांधी पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर मृतक बच्ची को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल भी खड़े किए.
पढ़ें- ऋषिकुल घटना की CBI जांच की मांग, प्रीतम सिंह ने कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है. प्रदेश में लगातार हत्या, बलात्कार और डकैती जैसी घटनाएं घटित हो रही है, लेकिन सरकार कानून व्यवस्था को सुधारने में नाकाम साबित हुई है. यही कारण है कि जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. ऐसे में भाजपा का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला साबित हो रहा है.
विकासनगर में बाचार भी निकाल कैंडल मार्च
इस घटना को लेकर विकास नगर में भी तिलक भवन से लेकर मुख्य बाजार तक कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान कांग्रेसियों ने त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. मृतक बच्ची की आत्मा की शांति के लिए सभी ने दो मिनट का मौन भी रखा.
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि इस सरकार में महिलाएं पूरी तरह से असुरक्षित हैं. यह उत्तराखंड का दुर्भाग्य है कि जिस राज्य के लिए महिलाओं ने संघर्ष किया और अपना बलिदान दिया, आज उसी प्रदेश में छोटी बच्चियां अपनी सुरक्षा के लिए तरस रही हैं.