देहरादून: लॉकडाउन के दौरान आज राजधानी देहरादून में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर मेयर को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में मेयर सुनिल उनियाल गामा से मुलाकात की. वहीं, मेयर ने आश्वाशन देकर जल्द से सभी समस्याओं को दूर करने की बात कही.
कांग्रेस ने ज्ञापन के जरिए शहर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, सफाई और फॉगिंग कराये जाने की मांग की. वहीं, इस दौरान कांग्रेस ने कांग्रेस पार्षदों के साथ हो रहे भेदभाव का भी आरोप लगाया. कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने आरोप लगाया की कांग्रेस के पार्षदों के साथ भेदभाव की नीति अपनायी जा रही है.
पढ़ें: लॉकडाउन में तफरीह करने वालों पर पुलिस सख्त, 33 गाड़ियां सीज
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने आरोप लगाया कि राशन वितरण में कांग्रेस के पार्षदों को अनदेखी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच राजनीति करना आम जनता के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है.
वहीं, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने बताया कि शहर की स्ट्रीट लाइट खराब हैं. जिसके कारण रात के समय यातायात करने वाले लोग हादसों का शिकार हो सकते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हाउस टैक्स पर लगाये जा रहे जुर्माना को भी माफ किया जाना चाहिए.