देहरादून: राजधानी में स्मार्ट सिटी का काम तेजी से हो रहा है. स्मार्ट सिटी के लिए चल रहे निर्माण कार्यों से जनता को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके समाधान के लिए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि देहरादून शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्य से जनता को आए दिन भारी दिक्कतें हो रही हैं.
उन्होंने कहा कि देहरादून में स्मार्ट सिटी का कार्य प्रगति पर है, जिस कारण सीवर लाइन, पेयजल लाइन, सड़कों और नालियों के निर्माण से आवागमन में जगह-जगह अवरोध उत्पन्न हो रहा है. उन्होंने कहा कि सीवर लाइनों को खोद कर छोड़ देने पर गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है. सड़कें खोदे जाने के बाद भारी धूल उड़ने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: हड़ताल पर तकरार, डॉक्टर बोले- सरकार के आदेश से नहीं पड़ता कोई फर्क
प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि निर्माण कार्यों के चलते जगह-जगह अवरोध उत्पन्न हो रहा है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने समय-समय पर शहर में पानी का लगातार छिड़काव किए जाने और जहां-जहां सड़कें खोदी गई हैं, उन स्थानों में शीघ्र पैच वर्क किए जाने की मांग की है. इसके साथ ही जहां निर्माण कार्य चल रहे हैं, उन स्थानों में ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाए जाने की भी मांग की गई है ताकि ट्रैफिक जाम और वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.