ETV Bharat / state

कोरोना काल में डेंगू से निपटने की मांग को लेकर कांग्रेस ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन - COVID-19

कोरोना महामारी के बीच लोगों को डेंगू का भी डर सताने लगा है, इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति जनजाति विभाग और महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने आज देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात की है.

Dehradun
कोरोना काल में डेंगू से निपटने की मांग को लेकर कांग्रेस ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 8:05 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी के बीच लोगों को डेंगू का भी डर सताने लगा है, इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति जनजाति विभाग और महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने आज देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात की और डेंगू से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जाने को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा.

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात करते हुए विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग उठाई गई है, उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच डेंगू से निपटने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की जरूरत है और इसके लिए कारगर कदम उठाए जाने जरूरी हैं.

उन्होंने कोरोना के चलते इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में प्रदेशवासियों की सेवाओं में कार्यरत कोरोना वॉरियर्स कि कार्यकुशलता पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड-19 की वजह से अन्य बीमारियों को भी हल्के में न लिया जाए. उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में डेंगू ने मरीजों की संख्या बहुत अधिक थी इसलिए इस बार प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि जनमानस डेंगू की चपेट में न आए.

पढ़े- वत: जिला सभागार में स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रवासियों के लिए गए साक्षात्कार

वहीं, उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांग करते हुए कहा कि कई अस्पतालों में सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. ऐसे में अस्पतालों में जगह-जगह गंदगी होने की वजह से डेंगू की संभावनाएं बढ़ गई है. इसलिए अस्पतालों में और उसके आसपास छिड़काव और सफाई करवाई जाए. उन्होंने ज्ञापन में दवाइयों का जिक्र भी करते हुए कहा कि अधिकांश मरीजों को अस्पतालों में दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही है. ऐसे में उन्हें मजबूरन बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने अस्पतालों में साफ पेयजल की व्यवस्था करवाने की भी मांग की है.

पढ़े- डोईवाला: जान जोखिम में डालकर महिलाओं को करनी पड़ रही नहर की सफाई

बता दें कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आग्रह करते हुए कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने के अलावा डेंगू से निपटने को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं. कांग्रेस जनों ने डॉक्टरों, वार्ड ब्वॉय, नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मियों के भी कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह करते हुए उन्हें जरूरी सुरक्षा उपकरण दिए जाने की भी मांग की है.

देहरादून: कोरोना महामारी के बीच लोगों को डेंगू का भी डर सताने लगा है, इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति जनजाति विभाग और महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने आज देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात की और डेंगू से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जाने को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा.

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात करते हुए विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग उठाई गई है, उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच डेंगू से निपटने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की जरूरत है और इसके लिए कारगर कदम उठाए जाने जरूरी हैं.

उन्होंने कोरोना के चलते इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में प्रदेशवासियों की सेवाओं में कार्यरत कोरोना वॉरियर्स कि कार्यकुशलता पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड-19 की वजह से अन्य बीमारियों को भी हल्के में न लिया जाए. उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में डेंगू ने मरीजों की संख्या बहुत अधिक थी इसलिए इस बार प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि जनमानस डेंगू की चपेट में न आए.

पढ़े- वत: जिला सभागार में स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रवासियों के लिए गए साक्षात्कार

वहीं, उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांग करते हुए कहा कि कई अस्पतालों में सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. ऐसे में अस्पतालों में जगह-जगह गंदगी होने की वजह से डेंगू की संभावनाएं बढ़ गई है. इसलिए अस्पतालों में और उसके आसपास छिड़काव और सफाई करवाई जाए. उन्होंने ज्ञापन में दवाइयों का जिक्र भी करते हुए कहा कि अधिकांश मरीजों को अस्पतालों में दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही है. ऐसे में उन्हें मजबूरन बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने अस्पतालों में साफ पेयजल की व्यवस्था करवाने की भी मांग की है.

पढ़े- डोईवाला: जान जोखिम में डालकर महिलाओं को करनी पड़ रही नहर की सफाई

बता दें कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आग्रह करते हुए कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने के अलावा डेंगू से निपटने को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं. कांग्रेस जनों ने डॉक्टरों, वार्ड ब्वॉय, नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मियों के भी कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह करते हुए उन्हें जरूरी सुरक्षा उपकरण दिए जाने की भी मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.