देहरादून: उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश राज्य के नए मुख्य सचिव बनाए गए है. उन्हें सेवानिवृत्त हो रहे उत्पल कुमार सिंह के स्थान पर प्रदेश का 16वां मुख्य सचिव बनाया गया है. जिसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने ओम प्रकाश को बधाई दी हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम ने आईएएस ओम प्रकाश को प्रदेश का मुख्य सचिव बनाने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि वे प्रदेश के विकास में अपना अहम योगदान देंगे. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में बारिश के मौसम में दैवीय आपदा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में मुख्य सचिव ओम प्रकाश से आशा की जाती है कि वे प्रदेश के दैवीय आपदा प्रबंधन को मजबूत करने का काम करेंगे.
पढ़ें- पदोन्नति में देरी के खिलाफ एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने दिया धरना
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने नवनियुक्त मुख्य सचिव ओम प्रकाश से प्रदेश में आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत किए जाने का आग्रह किया है. दरअसल, प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जन-जीवन पूरी अस्त-व्यस्त है.