देहरादून: पिथौरागढ़ उपचुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद आगामी 28 नवंबर को मतदान के परिणाम आने वाले हैं. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि पिथौरागढ़ उपचुनाव को भाजपा सहानुभूति से जीतना चाहती है, जबकि भाजपा सरकार ने वहां विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगाई है.
दरअसल, उपचुनाव में भाजपा ने पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय प्रकाश पंत की धर्मपत्नी चंद्रा पन्त को अपना प्रत्याशी बनाया, जबकि कांग्रेस पार्टी ने चंद्रा पंत को टक्कर देने के लिए अंजू लुंठी को अपना प्रत्याशी बनाया. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पिथौरागढ़ की जनता ने विकास को मद्देनजर रखते हुए वहां मतदान किया है और भाजपा सहानुभूति की लहर पर सवार होकर इस चुनाव जीतना चाहती है.
ये भी पढ़ें: देवभूमि में डरा रहा मौसम का तल्ख मिजाज, इन क्षेत्रों में हो सकती है बर्फबारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि पिथौरागढ़ के लोग अपने विकास के लिए चिंतित हैं. वो चाहते हैं कि पिथौरागढ़ विकास के रास्ते में आगे बढ़े. क्योंकि भाजपा सरकार ने अपने पौने 3 साल का कार्यकाल में कोई कार्य नहीं किये. अलबत्ता कांग्रेस ने जो विकास कार्य वहां किए गये थे, वहां भी विकास के नाम पर भाजपा सरकार ने एक ईंट तक नहीं लगाई है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि उन्हें विश्वास है कि वहां के लोगों ने कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान जरूर किया होगा. ऐसे में 28 तारीख पूरी स्थिति साफ हो जाएगी.