ETV Bharat / state

नए सीएम पर कांग्रेस का बयान, कहा- चेहरा बदलने से कुछ नहीं होगा, बीजेपी की हार तय - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह

उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन कर दिया गया है. अब सूबे के नए मुखिया तीरथ सिंह रावत से लोगों को काफी सारे उम्मीदे हैं. लेकिन वहीं नए मुख्यमंत्री को लेकर विपक्ष हमलावार है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का क्या कहना है, आइये जानें...

uttarakhand
नए सीएम पर कांग्रेस का बयान
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 5:00 PM IST

देहरादून: प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के तौर पर गढ़वाल से सांसद रहे तीरथ सिंह रावत ने कमान संभाली ली है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब चेहरा बदलने से बात नहीं बनने वाली है, क्योंकि प्रदेश की जनता भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे को पहचान चुकी है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह.

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए प्रीतम सिंह ने कई मुद्दों पर भाजपा पर निशाना साधा, प्रीतम सिंह ने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बधाई और शुभकामनाएं तो दी, लेकिन साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में किसान और नौजवान सड़कों पर हैं, महंगाई अपने चरम पर है और सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दैवीय आपदा प्रबंधन कहीं दिखाई नहीं दे रहा है, अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. राज्य का विकास अवरुद्ध पड़ा हुआ है. भाजपा सरकार कोरोना से लड़ने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है. ऐसे में यह सभी प्रश्न मुख्यमंत्री चेहरा बदलने से समाप्त नहीं होने वाले हैं, क्योंकि ये प्रश्न भाजपा सरकार के सामने यथावत बने रहेंगे.

पढ़ें- CM बनते ही एक्शन में तीरथ सिंह रावत, कुंभ श्रद्धालुओं पर होगी फूलों की बारिश

प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस 4 सालों से यह कहती आ रही है कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले जो वादे यहां की जनता से किए थे, उन वादों को भाजपा ने पूरा नहीं किया. इसकी बानगी तब देखने को मिली जब भराड़ीसैंण में चल रहे बजट सत्र के बीच में सरकार ने तमाम मंत्रियों और विधायकों को आनन-फानन में देहरादून बुला लिया. ऐसी क्या मजबूरी रही कि सरकार ने बजट सत्र के बीच में बजट को पारित कर दिया. प्रीतम सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा को यह बताना चाहिए कि क्या कोर कमेटी की बैठक 2 दिन बाद आहूत नहीं की जा सकती थी.

प्रीतम सिंह ने त्रिवेंद्र रावत की जगह तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद भाजपा पर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि अब चेहरा बदलने से बात नहीं बनने वाली है, क्योंकि 2017 में सत्ता में बैठी सरकार ने उत्तराखंड के लोगों से कई वायदे किए थे, जिनमें से एक भी वायदा भाजपा ने पूरा नहीं किया. ऐसे में प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए 2022 का इंतजार कर रही है.

देहरादून: प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के तौर पर गढ़वाल से सांसद रहे तीरथ सिंह रावत ने कमान संभाली ली है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब चेहरा बदलने से बात नहीं बनने वाली है, क्योंकि प्रदेश की जनता भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे को पहचान चुकी है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह.

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए प्रीतम सिंह ने कई मुद्दों पर भाजपा पर निशाना साधा, प्रीतम सिंह ने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बधाई और शुभकामनाएं तो दी, लेकिन साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में किसान और नौजवान सड़कों पर हैं, महंगाई अपने चरम पर है और सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दैवीय आपदा प्रबंधन कहीं दिखाई नहीं दे रहा है, अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. राज्य का विकास अवरुद्ध पड़ा हुआ है. भाजपा सरकार कोरोना से लड़ने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है. ऐसे में यह सभी प्रश्न मुख्यमंत्री चेहरा बदलने से समाप्त नहीं होने वाले हैं, क्योंकि ये प्रश्न भाजपा सरकार के सामने यथावत बने रहेंगे.

पढ़ें- CM बनते ही एक्शन में तीरथ सिंह रावत, कुंभ श्रद्धालुओं पर होगी फूलों की बारिश

प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस 4 सालों से यह कहती आ रही है कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले जो वादे यहां की जनता से किए थे, उन वादों को भाजपा ने पूरा नहीं किया. इसकी बानगी तब देखने को मिली जब भराड़ीसैंण में चल रहे बजट सत्र के बीच में सरकार ने तमाम मंत्रियों और विधायकों को आनन-फानन में देहरादून बुला लिया. ऐसी क्या मजबूरी रही कि सरकार ने बजट सत्र के बीच में बजट को पारित कर दिया. प्रीतम सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा को यह बताना चाहिए कि क्या कोर कमेटी की बैठक 2 दिन बाद आहूत नहीं की जा सकती थी.

प्रीतम सिंह ने त्रिवेंद्र रावत की जगह तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद भाजपा पर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि अब चेहरा बदलने से बात नहीं बनने वाली है, क्योंकि 2017 में सत्ता में बैठी सरकार ने उत्तराखंड के लोगों से कई वायदे किए थे, जिनमें से एक भी वायदा भाजपा ने पूरा नहीं किया. ऐसे में प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए 2022 का इंतजार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.