देहरादून/हल्द्वानीः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को हुए नक्सली हमले की कठोर निंदा की है. उन्होंने इस हमले का सामना करने वाले सुरक्षाबलों के योगदान की जमकर सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की रक्षा के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को नमन करती है.
प्रीतम सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार इस प्रकार के नक्सली हमलों में सुरक्षाबलों के सैकड़ों जवानों ने अपनी शहादत दी है. उन्होंने कहा कि एक और जहां भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा पार से लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, और निर्दोष नागरिकों की हत्या की जा रही है. वह घोर निंदनीय है.
ये भी पढ़ेंः RSS प्रमुख मोहन भागवत का शांतिकुंज दौरा, प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के जवानों पर एक के बाद एक आतंकी हमले किए जा रहे हैं. केंद्र की भाजपा सरकार आतंकवाद और नक्सलवाद से निपटने साथ ही आम नागरिकों को सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. ऐसी नक्सलवादी घटनाएं देश की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह है. प्रीतम सिंह ने नोटबंदी का भी जिक्र करते हुए कहा कि 8 नवंबर 2016 को अचानक की गई नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश में नक्सली हमले रुक जाएंगे. 500 और 1000 के नोट बंद हो जाने के बाद नक्सलियों के कमर टूट जाएगी. लेकिन नोटबंदी के बावजूद नक्सलियों ने कई बड़े हमलों को अंजाम दिया. ऐसे में सरकार नक्सलवाद पर लगाम लगाती नजर नहीं आ रही है.
प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और इन घटनाओं से देश के वीर जवानों को शहीद होना पड़ रहा है. ऐसे में समूचे देश की निगाहें आज त्वरित कार्रवाई पर टिकी हुई हैं. प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि सेना तथा अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा के लिए ठोस रणनीति पर कार्रवाई की जाए.
देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शहीदों के परिवारों के लिए संवेदना प्रकट की. उन्होंने केंद्र सरकार से नक्सलियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः CM तीरथ सिंह रावत ने शासन में किया बड़ा फेरबदल, 30 अधिकारी इधर से उधर
उधर हल्द्वानी में भी नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने जवानों की शहादत पर दुख जताया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि केंद्र सरकार को केवल पश्चिम बंगाल चुनाव की चिंता लगी हुई है. पूरी केंद्र सरकार ममता बनर्जी को हराने में लगी है. सरकार को सैनिकों की चिंता नहीं है. ऐसे में गृहमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.