देहरादून: नागरिक संशोधन कानून के विरोध में परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर मुस्लिम समुदाय के धरने में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह शामिल हुए और उनकी मांगों का समर्थन किया. उन्होंने प्रदर्शनकारियों के मांगों का समर्थन करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. बीते दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मुस्लिम समुदाय के इस धरने में शामिल हुए थे.
बता दें कि बीते कुछ दिनों से सीएए के विरोध में विभिन्न मुस्लिम संगठनों के लोग परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर आंदोलनरत हैं, मंगलवार को धरना स्थल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पहुंचे और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि परेड ग्राउंड में धरने पर बैठे विभिन्न संगठनों के लोगों के साथ सरकार वार्ता करने को तैयार नहीं है, उन्होंने कहा कि क्या मुस्लिम समुदाय के जो लोग धरने पर बैठे हुए हैं, वो इस देश के नागरिक नहीं हैं क्या? या फिर उनका साथ दे रहे और भी लोग धरने पर बैठे हुए हैं, क्या वो इस देश के नागरिक नही हैं?
ये भी पढ़ें:अबू धाबी नौकरी करने गया शख्स 2 महीने से लापता, पत्नी ने लगाई DIG से गुहार
यदि भाजपा सरकार ये कह रही है कि वो देशद्रोही हैं तो फिर सरकार उन पर मुकदमा क्यों नहीं दायर कर रही है. प्रीतम सिंह ने कहा कि लोग सीएए के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनसे वार्ता करने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है.
देश के गृहमंत्री ये कह रहे हैं कि बटन ऐसा दबाओ कि करंट शाहीन बाग में लगे, ऐसे में क्या सत्ता में बैठे लोगों को इस तरह का आचरण शोभा देता है. भाजपा इस तरह की बयानबाजी करके देश के सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने में लगी हुई है. क्योंकि ये सब खेल वोट पाने के लिए खेला जा रहा है, जिसे जनता कभी माफ नहीं करने वाली है.