देहरादूनः उत्तराखंड में अघोषित बिजली कटौती पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिजली कटौती की वजह से उत्तराखंड के लोग बिलख रहे हैं, लेकिन सरकार को इसकी सुध नहीं है. अघोषित बिजली कटौती की वजह से न सिर्फ जनता को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है, बल्कि पानी न मिलने की वजह से फसलें भी चौपट हो रही हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से बिजली के दामों में लगातार वृद्धि की जा रही है, लेकिन जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने में सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है.
बिजली के दाम बढ़ाने के साथ कटौती भी जारीः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि सरकार की ओर से बार-बार बिजली के दाम बढ़ाए जाते हैं, लेकिन उसी गति से घंटों बिजली की अघोषित कटौती की जाती है. बिजली कटौती की वजह से कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत भी हो गई है, लेकिन सरकार अपना खजाना भरने में लगी हुई है. इसी तरह का हाल हर घर नल योजना का है, जहां सरकार ने गांवों में नल तो लगा दिए, लेकिन उन नलों में पानी नहीं है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी के बीच सूखने लगे हलक! बढ़ा पेयजल संकट, बिजली कटौती ने भी बढ़ाई परेशानी
करन माहरा ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के जल स्रोत सूख चुके हैं और मैदानी क्षेत्रों के कई इलाके डार्क जोन में चले गए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार की हर घर नल योजना कहां तक सफल हो पाई? इसका सरकार को स्पष्ट उल्लेख करना चाहिए. माहरा ने कहा कि सरकार जनता के धन का दुरुपयोग कर लोगों के घरों में लगाए पानी के नलों को मात्र शोपीस बना रही है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि हर घर नल योजना में भ्रष्टाचार और घोटाले की शिकायतें भी आ रही हैं, ऐसे में इसकी उच्च स्तरीय जांच किया जाना जरूरी है.