ETV Bharat / state

नारायण सिंह रावत को पार्टी में सक्रियता न दिखाना पड़ा भारी, करन माहरा ने तत्काल प्रभाव से हटाया

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2023, 7:01 PM IST

Narayan Singh Rawat रानीखेत के जिला अध्यक्ष नारायण सिंह रावत को पार्टी में सक्रियता ना दिखाना भारी पड़ गया है. प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उनको तत्काल प्रभाव से हटा दिया और दीपक किरौला को उनरी जगह पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए पार्टियां कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी रणनीति तैयार कर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को ईमानदारी और सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, अगर कोई कार्यकर्ता या नेता पार्टी में सक्रिय होकर काम नहीं कर रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. दरअसल प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने रानीखेत के जिला अध्यक्ष नारायण सिंह रावत को निष्क्रियता के चलते तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. उनकी जगह पर दीपक किरौला को कार्यकारी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: सीडब्ल्यूसी की बैठक से 'चार्ज' होकर लौटे कांग्रेस के दिग्गज, जीत के मंत्र को किया साझा

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी के अनुसार नारायण सिंह बीते लंबे समय से पार्टी नेतृत्व की ओर से दिए जा रहे कार्यक्रमों में कोई रुचि नहीं ले रहे थे. जिसके कारण रानीखेत जिले में पार्टी संगठन की गतिविधियां नहीं हो पा रही थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने नारायण सिंह की निष्क्रियता के चलते पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और शीर्ष नेतृत्व से वार्ता करने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया है. करन माहरा ने नए कार्यकारी जिला अध्यक्ष से अपेक्षा की है कि वह अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए पार्टी के निर्देशों का पालन करें. साथ ही दिए गए कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन को मजबूत करें.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे से पहले कांग्रेस हमलावर, बताया निजी दौरा

देहरादून: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए पार्टियां कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी रणनीति तैयार कर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को ईमानदारी और सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, अगर कोई कार्यकर्ता या नेता पार्टी में सक्रिय होकर काम नहीं कर रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. दरअसल प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने रानीखेत के जिला अध्यक्ष नारायण सिंह रावत को निष्क्रियता के चलते तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. उनकी जगह पर दीपक किरौला को कार्यकारी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: सीडब्ल्यूसी की बैठक से 'चार्ज' होकर लौटे कांग्रेस के दिग्गज, जीत के मंत्र को किया साझा

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी के अनुसार नारायण सिंह बीते लंबे समय से पार्टी नेतृत्व की ओर से दिए जा रहे कार्यक्रमों में कोई रुचि नहीं ले रहे थे. जिसके कारण रानीखेत जिले में पार्टी संगठन की गतिविधियां नहीं हो पा रही थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने नारायण सिंह की निष्क्रियता के चलते पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और शीर्ष नेतृत्व से वार्ता करने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया है. करन माहरा ने नए कार्यकारी जिला अध्यक्ष से अपेक्षा की है कि वह अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए पार्टी के निर्देशों का पालन करें. साथ ही दिए गए कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन को मजबूत करें.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे से पहले कांग्रेस हमलावर, बताया निजी दौरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.