देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा आज दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. दिल्ली दौरे पर जाने से पहले करन माहरा ने पुरोला मामले पर चिंता जाहिर की. इस दौरान करन माहरा ने कहा पुरोला में सुनियोजित तरीके से एक साजिश के तहत सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले को लेकर करन माहरा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
करन माहरा ने प्रदेश में पनप रहे सांप्रदायिक माहौल को लेकर एक सूची जारी की. उन्होंने कहा इस सूची में बड़कोट, पुरोला आदि के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के समस्त पदाधिकारियों के नाम है, जो वहां से अपने घर छोड़कर गए हैं. उनकी सूची भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की सूची से मिला ली जाए, तो यह साबित होगा कि पुरोला से भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल का भड़काऊ बयान और पदाधिकारियों का छोड़कर जाने का नाटक व भाजपा के सहयोगी संगठनों का पुरोला में प्रदर्शन गहरी चिंता का विषय है.
करन माहरा ने कहा चार धाम यात्रा के बीच ऐसी घटना घटित होना बेहद चिंताजनक है. उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा जिन लोगों ने वहां से पलायन किया उनमें से ज्यादातर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के लोग शामिल हैं. यह एक साजिश के तहत माहौल बनाने की कोशिश की गई है. माहरा ने कहा जब से भाजपा की सरकार प्रदेश में आई है तब से हेट स्पीच के मामले बढ़े हैं, लेकिन कोई कार्रवाई सरकार की ओर से नहीं की गई. उन्होंने कहा आज अंकिता भंडारी हत्याकांड ,किरण नेगी हत्याकांड, भ्रष्टाचार बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए लैंड जिहाद और लव जिहाद के मामलों को उठा रही है.
पढ़ें- Uttarakhand Purola love jihad: 18 जून को देहरादून में मुस्लिम महापंचायत, सख्त हुआ प्रशासन
करन माहरा ने कहा पुरोला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मीडिया हाउस अल जजीरा ने जिस तरह से इस मामले को उठाया, इससे उत्तराखंड की छवि धूमिल हुई है. उन्होंने कहा गल्फ क्षेत्र में करीब 60 हजार उत्तराखंड वासी रहते हैं, ऐसे में पुरोला मामले को लेकर उनके मन में भय का वातावरण है.