देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को पार्टी की कमान संभाले 15 महीने से अधिक का वक्त बीत गया है. साल भर से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी अब कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया है. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा एआईसीसी को जो पहली लिस्ट सौंपी गई थी, उसमें संशोधन के लिए कहा गया है. अब दूसरी लिस्ट संशोधित करके एआईसीसी को भेज दी जाएगी. जैसे ही केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलती है वैसे ही टीम का ऐलान कर दिया जाएगा.
लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में माहरा ने साफ किया है कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अपने स्तर से पूरी तैयारी में जुटी हुई है. उन्होंने कहा जिला कांग्रेस कमेटियों का गठन किया जा चुका है. जिला सम्मेलनों की तैयारियां की जा रही है. उन्होंने कहा हाल ही में गढ़वाल मंडल के जिला अध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों की एक बैठक हरिद्वार में आयोजित की गई थी. उन्होंने कहा आगामी 10 तारीख को कुमाऊं मंडल के सभी जिला अध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों की बैठक होनी है. इस बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा उनके 15 महीने के कार्यकाल में कई चीजों को जांचा और परखा गया है. इसमें कौन सा नेता और कार्यकर्ता पार्टी के लिए कितना समर्पित है, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को भेजी गई लिस्ट में संशोधन किया जाना है. जल्द ही हाईकमान को कार्यकारिणी की दूसरी सूची भेजी जा रही है. उसके बाद जल्द ही कार्यकारिणी घोषित की जाएगी.