देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में भी कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई और 70 में मात्र 19 सीटों पर ही सिमटकर रह गई. हालांकि 2017 के मुकाबले कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है. इस बार कांग्रेस ने 8 सीटें ज्यादा जीती हैं. वहीं प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल खुद पौड़ी जिले की श्रीनगर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए. कांग्रेस की इस हार की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने खुद ली है. चुनाव परिणाम आने के बाद शनिवार को गणेश गोदियाल पहली बार मीडिया से रूबरू हुए.
गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस को जो हार मिली है, उसकी जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते वे खुद लेते हैं. उन्हें इस बात का दु:ख है कि कांग्रेस जनता को समझाने में नाकाम रही है. जिस तरह उनके शीर्ष नेतृत्व ने इस हार के लिए अपनी जिम्मेदारी ली है, उसी तरह वह भी प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते इस हार की जिम्मेदारी लेते हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में सरकार बनने में हो सकती है देरी, ये रहा कारण
गणेश गोदियाल ने कहा कि वे पार्टी के उन कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने धनबल के विरुद्ध इस चुनाव में कांग्रेस के लिए काम किया. जनता ने इस बार कांग्रेस की सरकार लाने का मौका खो दिया है, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता जुटे रहेंगे और अगले 5 साल के लिए धरातल पर काम कर जनता का दिल जीतने की कोशिश करेंगे.
गणेश गोदियाल ने कहा कि पार्टी जल्द से जल्द उन कारणों को जानने की कोशिश करेगी जिसके कारण पार्टी को इतनी बड़ी हार मिली है. बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम 10 मार्च को आए थे. उत्तराखंड में बीजेपी ने 70 में से 47 सीटें जीतकर सरकार बनाई है. वहीं कांग्रेस 18 सीटों पर ही अपनी जीत दर्ज करा पाई है. इस बार दो सीटों बसपा के खाते में भी गई हैं. वहीं दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं.