ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा, विधायक दल की बैठक में लेंगे भाग - उत्तराखंड कांग्रेस

कांग्रेस संगठन को धार देने के लिए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान देवेंद्र यादव पार्टी नेताओं और संगठन पदाधिकारियों के साथ आगामी चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने भी प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अपने संगठन का विस्तार किया है.

Congress state Incharge Devendra Yadav
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 7:13 PM IST

देहरादून: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव संगठन को धार देने के लिए अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान देवेंद्र यादव कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी भाग लेंगे. जिसमें संगठन के विस्तार और आगामी चुनाव के संबंध में चर्चा की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र यादव कल कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे और दोपहर में वह सभी जिला अध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों, देहरादून महानगर के सभी पार्षद, प्रत्याशियों और अनुषांगिक संगठन व प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे और पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा करेंगे. इसके बाद शाम को देवेंद्र यादव कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे.

पढ़ें- ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे लैंडस्लाइड के कारण बंद, बीच रास्ते में फंसे पर्यटक

वहीं, इसी दिन शाम 7 बजे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, 2022 के विधायक प्रत्याशी, पूर्व मंत्री और सांसदों के साथ ही पूर्व सांसदों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे और पार्टी की मजबूती को लेकर मंथन करेंगे. प्रदेश कांग्रेस के मुताबिक, उनके आगामी कार्यक्रम देवेंद्र यादव के निर्देशों के अनुसार जारी किए जाएंगे. अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे प्रदेश प्रभारी तमाम पदाधिकारियों के साथ संगठन और आगामी चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे.

आप का संगठन विस्तार: वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने संगठन विस्तार करते हुए प्रशांत राय को पूर्वांचल समुदाय विंग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके साथ ही आनंद सिंह राणा को अनुसूचित जाति जनजाति विंग का प्रदेश अध्यक्ष बनाने के साथ ही राजेंद्र सिंह बुटोला को आम आदमी पार्टी के उत्तरकाशी जिले का अध्यक्ष, दीप चंद्र जोशी को चंपावत कॉल ललित मोहन भट्ट को पिथौरागढ़ जिले का अध्यक्ष मनोनीत किया है.

पढ़ें- CM धामी ने श्रावणी मेले का किया उद्घाटन, 'मानसखंड मंदिर माला मिशन से पौराणिक मंदिरों का होगा पुनरुद्धार'

इस दौरान मोहनिया ने सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी की मजबूती को लेकर काम करेंगे और अपनी जिम्मेदारी का बेहतर तरीके से निर्वाह करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बधाई देने के साथ ही उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि इस पर्व को हमें साल भर मनाना चाहिए. ताकि हम सब पर्यावरण के प्रति जागरूक रहें और अन्य लोगों को भी हरियाली और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके.

बता दें कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गई है और लगातार अपने संगठन का विस्तार कर रही है इसी क्रम में आज पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने 3 जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति की है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि जल्द ही आगामी समय में पार्टी की मजबूती और आगामी चुनावों को लेकर संगठन विस्तार किया जाएगा.

देहरादून: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव संगठन को धार देने के लिए अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान देवेंद्र यादव कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी भाग लेंगे. जिसमें संगठन के विस्तार और आगामी चुनाव के संबंध में चर्चा की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र यादव कल कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे और दोपहर में वह सभी जिला अध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों, देहरादून महानगर के सभी पार्षद, प्रत्याशियों और अनुषांगिक संगठन व प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे और पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा करेंगे. इसके बाद शाम को देवेंद्र यादव कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे.

पढ़ें- ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे लैंडस्लाइड के कारण बंद, बीच रास्ते में फंसे पर्यटक

वहीं, इसी दिन शाम 7 बजे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, 2022 के विधायक प्रत्याशी, पूर्व मंत्री और सांसदों के साथ ही पूर्व सांसदों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे और पार्टी की मजबूती को लेकर मंथन करेंगे. प्रदेश कांग्रेस के मुताबिक, उनके आगामी कार्यक्रम देवेंद्र यादव के निर्देशों के अनुसार जारी किए जाएंगे. अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे प्रदेश प्रभारी तमाम पदाधिकारियों के साथ संगठन और आगामी चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे.

आप का संगठन विस्तार: वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने संगठन विस्तार करते हुए प्रशांत राय को पूर्वांचल समुदाय विंग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके साथ ही आनंद सिंह राणा को अनुसूचित जाति जनजाति विंग का प्रदेश अध्यक्ष बनाने के साथ ही राजेंद्र सिंह बुटोला को आम आदमी पार्टी के उत्तरकाशी जिले का अध्यक्ष, दीप चंद्र जोशी को चंपावत कॉल ललित मोहन भट्ट को पिथौरागढ़ जिले का अध्यक्ष मनोनीत किया है.

पढ़ें- CM धामी ने श्रावणी मेले का किया उद्घाटन, 'मानसखंड मंदिर माला मिशन से पौराणिक मंदिरों का होगा पुनरुद्धार'

इस दौरान मोहनिया ने सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी की मजबूती को लेकर काम करेंगे और अपनी जिम्मेदारी का बेहतर तरीके से निर्वाह करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बधाई देने के साथ ही उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि इस पर्व को हमें साल भर मनाना चाहिए. ताकि हम सब पर्यावरण के प्रति जागरूक रहें और अन्य लोगों को भी हरियाली और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके.

बता दें कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गई है और लगातार अपने संगठन का विस्तार कर रही है इसी क्रम में आज पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने 3 जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति की है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि जल्द ही आगामी समय में पार्टी की मजबूती और आगामी चुनावों को लेकर संगठन विस्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.