देहरादून: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को पत्र लिखा है. प्रीतम सिंह को पत्र लिखकर प्रदेश प्रभारी ने शीर्ष नेताओं की आपसी गुटबाजी पर नाराजगी व्यक्त की है. प्रभारी ने पत्र में संयुक्त संघर्ष को प्राथमिकता देने और पार्टी प्लेटफॉर्म से अलग हटकर नेताओं की बयानबाजी को गलत बताया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने साफ किया है कि प्रदेश प्रभारी ने पत्र में आपसी समन्वय स्थापित करने की बात कही है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि कांग्रेस प्रदेश में मिलकर आंदोलन चलाने का काम करे. इसके लिये तमाम फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशनों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम जारी करने होंगे. उन्होंने कहा कि नीतिगत मामलों में जो नेता अलग-अलग बयान देते हैं उस पर प्रदेश प्रभारी ने रोक लगाने की बात की है. नीतिगत मामलों पर एक स्वर में कांग्रेस के लोग ध्यान देने का काम करेंगे.
पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित होगी चौरासी कुटिया, कवायद तेज
बता दें कि प्रदेश प्रभारी ने प्रीतम सिंह को पत्र लिखते हुए कहा है कि पार्टी के कुछ पदाधिकारी निर्देशों और नीतियों को नजरअंदाज करके व्यक्तिगत बयान देते हैं. इससे पार्टी में असहजता के साथ ही असमंजस की स्थिति हो जाती है. ऐसे में संघर्ष की रूपरेखा तैयार करने में दिक्कतें आती हैं. इसके अलावा उन्होंने पार्टी में अनुशासन बनाये रखने की बात को भी प्रमुखता से कहा है.