देहरादून: आज भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 129वीं जंयती है. इस मौके पर आज देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने घंटाघर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है. ऐसे संविधान निर्माता को हम नमन करते है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संविधान का पालन करना ही बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
पढ़ें: सलाम है: महिला पुलिसकर्मी परिवार से हैं दूर फिर भी हौसला है भरपूर
बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने समाज से छुआछूत को दूर करने के लिए एक लंबा संघर्ष किया था. उन्होंने दलित, बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और दलितों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था. इसके साथ ही वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री थे. जिन्हें आज भी पूरा देश भारतीय संविधान के जनक के तौर पर याद करता है.
कोरोना महामारी के बीच आज डॉ. भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती पर लोगों से घरों में रहने की ही अपील की जा रही है. लॉकडाउन के चलते दलित समुदाय के सामाजिक नेताओं और राजनीतिक पार्टियों की तरफ से भी आंबेडकर जयंती को अपने-अपने घरों से मनाने की अपील की गई.