ETV Bharat / state

बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुई कांग्रेस, त्रिवेंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और दिग्गज नेताओं ने मंगलवार को गांधी पार्क के सामने धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस ने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर आरोप लगाए.

बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुई कांग्रेस
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 8:08 PM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ गांधी पार्क के सामने धरना दिया. इस मौके पर कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है.

बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुई कांग्रेस.

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर चमोली और उत्तरकाशी में आई आपदा, प्रदेश में बढ़ते डेंगू और बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उनका आरोप था कि केंद्र और राज्य सरकार सीबीआई, ईडी जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने कहा कि यह सरकार राज्य की अब तक की सबसे असंवेदनशील सरकार है. प्रदेश के सीएम खुद आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री हैं, लेकिन आपदा से निपटने में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. देहरादून में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है.

केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. लेकिन कांग्रेस अत्याचार और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता की आवाज उठाती रहेगी. धरने के दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, केदारनाथ विधायक मनोज रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ गांधी पार्क के सामने धरना दिया. इस मौके पर कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है.

बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुई कांग्रेस.

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर चमोली और उत्तरकाशी में आई आपदा, प्रदेश में बढ़ते डेंगू और बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उनका आरोप था कि केंद्र और राज्य सरकार सीबीआई, ईडी जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने कहा कि यह सरकार राज्य की अब तक की सबसे असंवेदनशील सरकार है. प्रदेश के सीएम खुद आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री हैं, लेकिन आपदा से निपटने में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. देहरादून में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है.

केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. लेकिन कांग्रेस अत्याचार और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता की आवाज उठाती रहेगी. धरने के दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, केदारनाथ विधायक मनोज रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Intro: कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में गांधी पार्क के सामने धरना दिया और राज्य व केंद्र वसरकार के खिलाफ जमकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। दरअसल कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार को हर मोर्चे पर फेल करार दिया है। कांग्रेस ने प्रदेश के अनेक हिस्सों में आई आपदा में सरकार की लापरवाही ध्वस्त पड़ी स्वास्थ्य सेवाएं डेंगू बढ़ती बेरोजगारी और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सी बी आई, ई डी जैसी जांच एजेंसियों के विपक्षी नेताओं के खिलाफ दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाया है


Body:वही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि यह सरकार राज्य की अब तक की सबसे असंवेदनशील सरकार है। उन्होंने राजीव भाई आप 2 को हल्के में लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से सरकारी तंत्र ने काम किया है उससे लगता ही नहीं कि राज्य में आपदा प्रबंधन विभाग जैसी कोई चीज है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम खुद इस विभाग के मंत्री हैं लेकिन आपदा से निपटने में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। सांस नाइट में का यह हाल है कि राजधानी देहरादून में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है और उसकी गंभीरता यह है कि एक वरिष्ठ चिकित्सक भी इसका शिकार हो चुका है। सरकार इन सब मुद्दों पर उसी प्रकार से खामोश है जैसे जब रोम जल रहा था तो नीरो बंसी बजा रहा था। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार केंद्रीय एजेंसियों सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाने के लिए कर रही है लेकिन कांग्रेस अत्याचार वह जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता की आवाज बनकर उठाती रहेगी। उन्होंने दिल्ली में संत रविदास के मंदिर में हुई तोड़फोड़ पर भी सरकार को गिरते हुए कहा कि सरकार अभिलंब उस मंदिर का निर्माण करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएगी।
बाईट- प्रीतम सिंह ,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष


Conclusion:धरने में कांग्रेस के वरिष्ठ आला नेता मौजूद रहे जिस में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश केदारनाथ विधायक मनोज रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय समेत विधायक ममता राकेश सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नोट- कृपया बाइट मेल से उठाने का कष्ट करें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.