देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने आज 17 फरवरी को देहरादून में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने अडाणी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अभय दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए और बीजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल भी खड़े किए.
देहरादून में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए अभय दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2016 में उत्तर प्रदेश की एक रैली में किसानों की आमदमी दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आज किसानों की रोजमर्रा की आमदनी केवल 27 रुपए रह गई है.
पढ़ें- Smriti Irani On George Soros : अमेरिकी बिजनेसमैन के बयान से मची खलबली, स्मृति ईरानी ने कहा- यह युद्ध छेड़ने जैसी टिप्पणी
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आजादी के अमृत काल में देश के 12 करोड़ लोगों के रोजगार छीन ले गए. दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सदन में पूरी प्रमाणिकता के साथ अपनी बात को रखा और उसी आधार पर सरकार पर अडाणी को लाभ पहुंचाने के आरोप लगाए.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई गंभीर सवाल किए, लेकिन उन सवालों के जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं दे पाए. राहुल गांधी ने सदन में सवाल उठाये कि प्रधानमंत्री यह बताएं कि अदाणी किन-किन यात्राओं में उनके साथ थे, और किस-किस देश में आपकी मदद से अडाणी को कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अडाणी ने उन देशों में कितनी बार यात्राएं की हैं.
पढ़ें- Relief to Rahul Gandhi from Jharkhand High Court: राहुल गांधी को हाईकोर्ट से राहत जारी, अब 17 मार्च को होगी अगली सुनवाई
उन्होंने कहा कि विदेशों की 38 शेल कंपनियों के नाम सामने आए हैं, जिन कंपनियों ने अडाणी की कंपनियों में इन्वेस्टमेंट किया और स्टॉक मैनिपुलेशन हुआ है. यह सब हुआ है या नहीं हुआ है, इन सब बातों की जांच कराने की मांग कांग्रेस पार्टी ने जेपीसी (ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी) से की है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने अडाणी को अनैतिक रूप से लाभ पहुंचाया, जिसका खुलासा होना जरूरी है.
इसके अलावा अभय दुबे ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने गौतम अडाणी की कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी बैंकों, एलआईसी जैसी संस्थाओं से जबरन निवेश करवाया. ऐसे में उद्योगपति गौतम अदाणी को अनैतिक रूप से लाभ पहुंचाने का खुलासा होना जरूरी है.