ETV Bharat / state

Election 2022: 10 मार्च को मतगणना की तैयारी, कांग्रेस ने प्रदेश मुख्यालय में बनाया कंट्रोल रूम

author img

By

Published : Mar 5, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Mar 5, 2022, 7:35 PM IST

कांग्रेस जोर-शोर से मतगणना की तैयारियों में जुटी हुई है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का रिजल्ट 10 मार्च को आएगा. मतगणना को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है.

congress
कांग्रेस

देहरादून: सभी राजनीतिक पार्टियां 10 मार्च को आने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के रिजल्ट की तैयारियों में जुटी हुई हैं. कांग्रेस ने प्रदेश मुख्यालय में 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है. कंट्रोल रूम की जिम्मेदार कांग्रेस प्रदेश मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजीव महर्षि को दी गई है.

कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बताया कि पार्टी के पदाधिकारियों को पूरे राज्य के विधानसभा चुनाव की सूचना एकत्रित करने की जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं. इसमें संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी, मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजीव महर्षि, गढ़वाल मंडल की मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ आरपी रतूड़ी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह कौशल, सदस्यता अभियान के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी, रिसर्च विभाग के प्रेम बहुखंडी, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र, पौराणिक संवर्धन विभाग के अध्यक्ष नरेशानंद नौटियाल, प्रदेश सचिव परिणिता बडोनी, प्रदेश सचिव शांति रावत और प्रदेश सचिव विशाल मौर्य को विधानसभा चुनाव की सूचना एकत्रित करने का दायित्व सौंपा गया है.
पढ़ें- धर्म संसद विवाद: जितेंद्र त्यागी जमानत याचिका मामले को हाईकोर्ट ने दूसरी एकलपीठ में भेजा

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि का कहना है कि मतगणना पर नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही जो सूचनाएं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आएंगी, उनका आकलन किया जाएगा. इन तमाम चीजों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है. कंट्रोल रूम पूरी तरह से आधुनिक तकनीक पर आधारित रहेगा.

इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने उन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे रही है, जो मतगणना टेबल पर बैठेंगे. उन्होंने मतगणना के दौरान किन बातों का ध्यान रखना, इसकी जानकारी भी उन्हें दी जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है, 10 मार्च को उत्तराखंड के नतीचे आएगे और कांग्रेस की सरकार बनेगी. मतगणना में जिन कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगी है, उन्हें बताया गया है कि वे इन बात को ध्यान रखे की जो गलत मत पड़े हो उनका रिजेक्ट कराया जाए.

देहरादून: सभी राजनीतिक पार्टियां 10 मार्च को आने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के रिजल्ट की तैयारियों में जुटी हुई हैं. कांग्रेस ने प्रदेश मुख्यालय में 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है. कंट्रोल रूम की जिम्मेदार कांग्रेस प्रदेश मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजीव महर्षि को दी गई है.

कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बताया कि पार्टी के पदाधिकारियों को पूरे राज्य के विधानसभा चुनाव की सूचना एकत्रित करने की जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं. इसमें संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी, मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजीव महर्षि, गढ़वाल मंडल की मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ आरपी रतूड़ी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह कौशल, सदस्यता अभियान के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी, रिसर्च विभाग के प्रेम बहुखंडी, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र, पौराणिक संवर्धन विभाग के अध्यक्ष नरेशानंद नौटियाल, प्रदेश सचिव परिणिता बडोनी, प्रदेश सचिव शांति रावत और प्रदेश सचिव विशाल मौर्य को विधानसभा चुनाव की सूचना एकत्रित करने का दायित्व सौंपा गया है.
पढ़ें- धर्म संसद विवाद: जितेंद्र त्यागी जमानत याचिका मामले को हाईकोर्ट ने दूसरी एकलपीठ में भेजा

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि का कहना है कि मतगणना पर नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही जो सूचनाएं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आएंगी, उनका आकलन किया जाएगा. इन तमाम चीजों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है. कंट्रोल रूम पूरी तरह से आधुनिक तकनीक पर आधारित रहेगा.

इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने उन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे रही है, जो मतगणना टेबल पर बैठेंगे. उन्होंने मतगणना के दौरान किन बातों का ध्यान रखना, इसकी जानकारी भी उन्हें दी जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है, 10 मार्च को उत्तराखंड के नतीचे आएगे और कांग्रेस की सरकार बनेगी. मतगणना में जिन कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगी है, उन्हें बताया गया है कि वे इन बात को ध्यान रखे की जो गलत मत पड़े हो उनका रिजेक्ट कराया जाए.

Last Updated : Mar 5, 2022, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.