ETV Bharat / state

कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर लॉकडाउन की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने की मांग की

आज से प्रशासन ने जिले में सभी दुकानें और बाजार सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खुलने का निर्णय लिया है, जिसका कांग्रेस पार्टी ने विरोध शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने पुरानी लॉकडाउन व्यवस्था को लागू किए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड के राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया है.

Dehradun
कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर लॉकडाउन की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने की मांग की
author img

By

Published : May 30, 2020, 8:30 PM IST

देहरादून: प्रशासन ने जिले में सभी दुकानें और बाजार सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है. जिसका कांग्रेस पार्टी ने विरोध शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने पुरानी लॉकडाउन व्यवस्था को लागू किए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड के राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया है. यूथ कांग्रेसियों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में सुबह से शाम बाजार खुलने से स्थिति और खराब हो जाएगी.

वहीं, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी का कहना है कि सरकार ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक बाजार खोलने का फैसला लिया है, जिसका युथ कांग्रेस कड़े शब्दों में विरोध करती है और सरकार से आग्रह करती है कि इस आदेश को अविलंब वापस लिया जाए, क्योंकि प्रदेश में बड़ी तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, यदि हमने लॉकडाउन की पुरानी व्यवस्था को दोबारा नहीं अपनाया तो प्रदेश में महामारी से स्थिति और भी खराब हो सकती है.

पढ़े- करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी मामले में 34 फर्मों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इसके अलावा युवा कांग्रेस ने यह मांग भी रखी है कि जो प्रवासी उत्तराखंड में वापस आ रहे हैं, उन प्रवासियों को शहर के बॉर्डर पर ही क्वारंटाइन किया जाए, जिससे कोरोना के मरीजों को पहाड़ चढ़ने से रोका जा सके.

देहरादून: प्रशासन ने जिले में सभी दुकानें और बाजार सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है. जिसका कांग्रेस पार्टी ने विरोध शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने पुरानी लॉकडाउन व्यवस्था को लागू किए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड के राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया है. यूथ कांग्रेसियों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में सुबह से शाम बाजार खुलने से स्थिति और खराब हो जाएगी.

वहीं, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी का कहना है कि सरकार ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक बाजार खोलने का फैसला लिया है, जिसका युथ कांग्रेस कड़े शब्दों में विरोध करती है और सरकार से आग्रह करती है कि इस आदेश को अविलंब वापस लिया जाए, क्योंकि प्रदेश में बड़ी तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, यदि हमने लॉकडाउन की पुरानी व्यवस्था को दोबारा नहीं अपनाया तो प्रदेश में महामारी से स्थिति और भी खराब हो सकती है.

पढ़े- करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी मामले में 34 फर्मों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इसके अलावा युवा कांग्रेस ने यह मांग भी रखी है कि जो प्रवासी उत्तराखंड में वापस आ रहे हैं, उन प्रवासियों को शहर के बॉर्डर पर ही क्वारंटाइन किया जाए, जिससे कोरोना के मरीजों को पहाड़ चढ़ने से रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.