ETV Bharat / state

अब चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की भर्तियों पर उठे सवाल, कांग्रेस ने धन सिंह रावत को घेरा - कांग्रेस ने धन सिंह रावत को घेरा

कांग्रेस ने चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है. साथ ही कांग्रेस ने इस मामले की जांच रिटायर जज की अध्यक्षता में बनी कमेटी से कराने की मांग की है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इन सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है.

Congress raised questions on the appointments of Medical Services Selection Board
अब चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की नियुक्तियों पर उठे सवाल
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 7:45 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में नियुक्तियों को लेकर गड़बड़ी के आरोप भाजपा सरकार के लिए मुसीबत बन गए हैं. पेपर लीक मामले के बाद कांग्रेस ने कई विभागों में हुई नियुक्तियों को कटघरे में खड़ा कर दिया है. इसमें सबसे ज्यादा निशाना धन सिंह रावत पर साधा जा रहा है. इस बार स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) के स्वास्थ्य विभाग में हुई नियुक्तियों (Mistakes in Medical Services Selection Board) पर गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. यही नहीं एक बार फिर धन सिंह रावत को इन गड़बड़ियों के लिए जिम्मेदार बताया गया है.

बेरोजगारों की नौकरियों को बाजार में बेचने वालों ने युवाओं के लिए बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक मामले पर एक के बाद एक खुलासों ने यह साबित कर दिया है कि बेहद पारदर्शी मानी जाने वाली परीक्षाएं भी बाजारों में खुले आम गड़बड़ी का शिकार हो रही थीं. युवा जिन नौकरियों के लिए मेहनत कर रहे थे, कुछ लोग मुंह मांगे दामों पर उन्हीं नौकरियों को बेच रहे थे. चौंकाने वाली बात यह है कि पूर्व में हुई कई परीक्षाओं की भी जांच के आदेश दिए गए हैं. अब पिछली तमाम परीक्षाएं भी सवालों के घेरे में आ खड़ी हुई है. मामला इतना ही नहीं है सहकारिता जैसे विभागों में पहले ही नियुक्तियों पर सरकार खुद जांच बिठाकर सवाल खड़े कर चुकी है.

पढे़ं-सहकारी बैंक नियुक्ति मामले में घिरे धन सिंह रावत, कांग्रेस ने जांच फाइल दबाने का लगाया आरोप

अभी ऐसे मामलों की जांच चल ही रही है कि कांग्रेस ने यह कहकर सनसनी मचा दी है कि चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड में भी नियुक्तियों में भारी गड़बड़ियां हो रही हैं. बड़ी बात यह है कि पिछले दिनों सहकारिता विभाग में नियुक्तियों की घेराबंदी कांग्रेस ने की थी. अब एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग में हुई नियुक्तियों पर सवाल खड़ा करके कांग्रेस मंत्री धन सिंह रावत की भूमिका पर सवाल खड़ा कर रही है.

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी (Congress State General Secretary Mathura Dutt Joshi) कहते हैं कि चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड में बड़ी मात्रा में गड़बड़ियां (Mistakes in the Medical Service Selection Board) हो रही हैं. सरकार को रिटायर जज की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई बोर्ड द्वारा नियुक्तियों पर जांच करवानी चाहिए. पहले ही कांग्रेस के नेताओं का निशाना बने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत एक बार फिर अपनी एक दूसरे विभाग में नियुक्ति पर कटघरे में दिखाई दे रहे हैं.

पढे़ं- UKSSSC Paper Leak मामले में उत्तरकाशी से 19वीं गिरफ्तारी, रडार पर कई सफेदपोश नेता

बड़ी बात यह है कि कांग्रेस ने अब स्वास्थ्य विभाग में हुई सैकड़ों की संख्या में नियुक्तियों पर जांच करवाने की चुनौती तक दे डाली है. इसमें सीधे तौर पर मंत्री धन सिंह रावत की संलिप्तता का भी आरोप लगा है.

वहीं, धन सिंह रावत ने भी कांग्रेस के इन आरोपों का दो टूक जवाब दिया है. धन सिंह रावत ने कहा कांग्रेस पिछले जितने सालों में सत्ता में रही है उन्होंने भ्रष्टाचार को आगे बढ़ाया है. इसलिए उन्हें हर नियुक्ति में भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है. धन सिंह रावत ने कहा स्वास्थ्य विभाग में हुई नियुक्तियां तय नियमों के तहत की गई हैं. इसमें कोई गड़बड़ी नहीं हुई है.

देहरादून: उत्तराखंड में नियुक्तियों को लेकर गड़बड़ी के आरोप भाजपा सरकार के लिए मुसीबत बन गए हैं. पेपर लीक मामले के बाद कांग्रेस ने कई विभागों में हुई नियुक्तियों को कटघरे में खड़ा कर दिया है. इसमें सबसे ज्यादा निशाना धन सिंह रावत पर साधा जा रहा है. इस बार स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) के स्वास्थ्य विभाग में हुई नियुक्तियों (Mistakes in Medical Services Selection Board) पर गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. यही नहीं एक बार फिर धन सिंह रावत को इन गड़बड़ियों के लिए जिम्मेदार बताया गया है.

बेरोजगारों की नौकरियों को बाजार में बेचने वालों ने युवाओं के लिए बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक मामले पर एक के बाद एक खुलासों ने यह साबित कर दिया है कि बेहद पारदर्शी मानी जाने वाली परीक्षाएं भी बाजारों में खुले आम गड़बड़ी का शिकार हो रही थीं. युवा जिन नौकरियों के लिए मेहनत कर रहे थे, कुछ लोग मुंह मांगे दामों पर उन्हीं नौकरियों को बेच रहे थे. चौंकाने वाली बात यह है कि पूर्व में हुई कई परीक्षाओं की भी जांच के आदेश दिए गए हैं. अब पिछली तमाम परीक्षाएं भी सवालों के घेरे में आ खड़ी हुई है. मामला इतना ही नहीं है सहकारिता जैसे विभागों में पहले ही नियुक्तियों पर सरकार खुद जांच बिठाकर सवाल खड़े कर चुकी है.

पढे़ं-सहकारी बैंक नियुक्ति मामले में घिरे धन सिंह रावत, कांग्रेस ने जांच फाइल दबाने का लगाया आरोप

अभी ऐसे मामलों की जांच चल ही रही है कि कांग्रेस ने यह कहकर सनसनी मचा दी है कि चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड में भी नियुक्तियों में भारी गड़बड़ियां हो रही हैं. बड़ी बात यह है कि पिछले दिनों सहकारिता विभाग में नियुक्तियों की घेराबंदी कांग्रेस ने की थी. अब एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग में हुई नियुक्तियों पर सवाल खड़ा करके कांग्रेस मंत्री धन सिंह रावत की भूमिका पर सवाल खड़ा कर रही है.

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी (Congress State General Secretary Mathura Dutt Joshi) कहते हैं कि चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड में बड़ी मात्रा में गड़बड़ियां (Mistakes in the Medical Service Selection Board) हो रही हैं. सरकार को रिटायर जज की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई बोर्ड द्वारा नियुक्तियों पर जांच करवानी चाहिए. पहले ही कांग्रेस के नेताओं का निशाना बने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत एक बार फिर अपनी एक दूसरे विभाग में नियुक्ति पर कटघरे में दिखाई दे रहे हैं.

पढे़ं- UKSSSC Paper Leak मामले में उत्तरकाशी से 19वीं गिरफ्तारी, रडार पर कई सफेदपोश नेता

बड़ी बात यह है कि कांग्रेस ने अब स्वास्थ्य विभाग में हुई सैकड़ों की संख्या में नियुक्तियों पर जांच करवाने की चुनौती तक दे डाली है. इसमें सीधे तौर पर मंत्री धन सिंह रावत की संलिप्तता का भी आरोप लगा है.

वहीं, धन सिंह रावत ने भी कांग्रेस के इन आरोपों का दो टूक जवाब दिया है. धन सिंह रावत ने कहा कांग्रेस पिछले जितने सालों में सत्ता में रही है उन्होंने भ्रष्टाचार को आगे बढ़ाया है. इसलिए उन्हें हर नियुक्ति में भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है. धन सिंह रावत ने कहा स्वास्थ्य विभाग में हुई नियुक्तियां तय नियमों के तहत की गई हैं. इसमें कोई गड़बड़ी नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.