देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. उत्तराखंड में धामी सरकार की आखिरी कैबिनेट के दौरान लोक लुभावने वायदे और फैसले होते हुए दिखाई दिए. हालांकि सरकार इस मामले पर कर्मचारियों और लोगों की मांगों को पूरा करने के रूप में इन फैसलों को मान रही है, लेकिन विपक्ष इस पर भी सरकार के खिलाफ हमलावर दिख रहा है.
उत्तराखंड की धामी कैबिनेट (CM Dhami cabinet meeting) में ऐसे कई फैसले लिए गए, जो पिछले लंबे समय से मांग के रूप में सामने रखने जा रहे हैं. खास बात यह है कि सरकार ने आगामी चुनाव से ठीक पहले ऐसे निर्णयों को लिया है जो अब तक नहीं लिए गए थे. लिहाजा सरकार के इन फैसलों को चुनावी फैसले के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि इस मामले पर कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल (Cabinet Minister Subodh Uniyal) कहते हैं कि सरकार का काम ही अपनी तमाम घोषणाओं और लोगों की मांगों को पूरा करना है और वहीं काम सरकार ने किया है.
पढ़ें-कांग्रेस ने 45 प्रत्याशियों के नाम किए फाइनल, हरीश रावत बोले- मेरा नाम सूची में नहीं
सरकार के चुनाव से पहले लिए गए तमाम फैसलों को कांग्रेस सवालों के घेरे में ले रही है कांग्रेस का मानना है कि सरकार ने जो भी निर्णय लिए हैं वह चुनाव के रूप में लिए हैं. लेकिन इसके बावजूद भी जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो इससे भी ज्यादा और महत्वपूर्ण निर्णय को लेने का काम करेगी.