देहरादून: चारधाम यात्रा शुरू होने के 2 दिन के भीतर 2 तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जिसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने यात्रा मार्गों पर कमियां गिनाई हैं. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों पर अभी भी कई किस्म की दिक्कतें सामने आ रही हैं. क्योंकि गंगोत्री मार्ग पर सड़कों के हालात अभी भी खराब बने हुए हैं. इससे यात्रियों को आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही हैं.
करन माहरा ने कहा कि बीते साल भी सरकार को यात्रा रूटों पर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सचेत किया गया था, लेकिन इस बार भी वही हाल हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों पर ना तो बोर्ड लगे और ना ही यात्रियों को प्रॉपर जानकारी मिल पा रही है. ऐसे में कागजों में जरूर काम हुआ है, लेकिन धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रहा है. माहरा ने कहा कि पड़ावों में पानी की उचित व्यवस्था नहीं की गई है, इसके अलावा पार्किंग की सुविधाएं बेहतर नजर नहीं आ रही हैं. प्रत्येक साल चारधाम यात्रा होती है, लेकिन सरकार इसे गंभीरता से नहीं लेती है.
पढ़ें-वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट, बाबा के दर पर उमड़ा आस्था का 'सैलाब'
उन्होंने हरीश रावत सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हरीश रावत सरकार के समय केदारनाथ धाम के पड़ाव में बड़ी पार्किंग बनाई गई थी. लेकिन उसके बाद इन 6-7 सालों में धरातल पर कोई भी नया निर्माण देखने को नहीं मिला है, जो निश्चित ही चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति यात्रा की व्यवस्थाएं करती है, उसी तर्ज पर गंगोत्री और यमुनोत्री में भी चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं करने की जरूरत है.