देहरादूनः कांग्रस ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के परिजनों या आश्रितों को भूमिधरी अधिकार दिलाए जाने की मांग उठाई है. इसके लिए कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है. कांग्रेस का कहना है कि आज देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार को भटकना पड़ रहा है, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय मांगा गया है. जब भी समय मिलेगा, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के परिजनों की समस्याओं को सीएम योगी के समक्ष रखा जाएगा.
कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि साल 1857 के बाद पहला सैन्य विद्रोह करने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के परिवार को उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा ने 60 बीघा जमीन 90 साल के लिए बिजनौर जिले के हल्दु खाता में लीज पर दी थी, लेकिन अब तक उस जमीन का रिनुअल नहीं हो पाया है.
क्योंकि, बिजनौर के वन विभाग ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के परिवार को नोटिस भेजा है. जिसमें कहा गया है कि लीज की फीस जमा नहीं की गई है, जिसको अतिक्रमण मानकर जमीन खाली करने के नोटिस जारी कर दिए गए हैं. धस्माना का कहना है कि जहां एक तरफ देशभर में अमृत काल महोत्सव मनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का परिवार अपनी जमीन को बचाने के लिए जगह-जगह भटकने मजबूर है.
ये भी पढ़ेंः एक वीर गढ़वाली सैनिक जिसने पठानों पर गोली चलाने से किया था इनकार
उनका परिवार लंबे समय से जमीन की लीज रिन्यू कराये जाने की मांग कर रहा है, लेकिन लीज रिन्यू नहीं की जा रही है. कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि बिजनौर वन प्रभाग से फाइल मंगाकर लीज को रिन्यू करने की जगह वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के परिवार को भूमिधरी का अधिकार दिया जाए. उन्होंने उत्तराखंड सरकार से भी मांग उठाई की प्रदेश में भी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के परिवार को जमीन दी दी जाए.