देहरादून: उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अभी तक प्रदेश में 60,744 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 55,188 मरीज कोरोना संक्रमण से जंग जीत चुके है. वहीं, 1,001 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 4,080 मरीज अभी भी कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहे हैं. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले और टेस्टिंग बैकलॉग को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस लगातार हमलावर नजर आ रहा है. कांग्रेस सरकार से टेस्टिंग सेंटर्स बढ़ाने की मांग कर रही है.
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने में भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. राज्य सरकार का दावा है कि रिकवरी रेट करीब 90 प्रतिशत है, लेकिन बैकलॉक की स्थिति 16 हजार से अधिक हो गई है. प्रदेश की हालत यह है कि अगर राज्य सरकार टेस्टिंग बढ़ाती है तो बैकलॉग बढ़ जाता है. क्योंकि सरकार को जो व्यवस्थाएं करनी चाहिए, उन व्यवस्थाओं को करने में वह पूरी तरह से फेल है. हालांकि, जिस तरह से बैकलॉग बढ़ रहा है उसे देखते हुए राज्य सरकार को टेस्टिंग सेंटर बढ़ाने चाहिए. जिससे अधिक से अधिक टेस्टिंग हो सके और यह पता चल सके कि राज्य में कितने कोरोना संक्रमित हैं.
ये भी पढ़ें: नरेश बंसल ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, सीएम त्रिवेंद्र बोले- मिला लंबी साधना का फल
वहीं, स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि रोजाना करीब 10 से 11 हजार सैंपल का टेस्ट किया जा रहा है. इस लिहाज से करीब डेढ़ दिन का बैकलॉग है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग प्रयास कर रहा है कि इस बैकलॉग को कम किया जाए. उन्होंने कहा कि बैकलॉग सबसे अधिक हिल एरिया में है. क्योंकि सबसे बड़ी दिक्कत वहां पर ये है कि सैंपल को टेस्ट के लिए भेजने में थोड़ा समय लग जाता है. जिसके चलते बैकलॉग बढ़ता जा रहा है.
कोरोना जांच को लेकर प्रदेश में बैकलॉग की स्थिति
जिले का नाम | बैकलॉग की स्थिति |
अल्मोड़ा | 431 |
बागेश्वर | 106 |
चमोली | 188 |
चंपावत | 3116 |
देहरादून | 1527 |
हरिद्वार | 386 |
नैनीताल | 2692 |
पौड़ी गढ़वाल | 675 |
रुद्रप्रयाग | 415 |
टिहरी गढ़वाल | 1312 |
उधम सिंह नगर | 4947 |
उत्तरकाशी | 780 |