देहरादून: कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर विधानसभा में साइकिल पर सवार होकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने बढ़ती मंहगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही है. वहीं राज्य सरकार ने बस किराए में तिगुनी-चौगुनी वृद्धि कर दी है. उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ने से गरीब जनता का जीना दुभर हो गया है. एक ओर आम जनमानस कोरोना महामारी से लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर केंद्र और राज्य सरकार जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है.
पढ़ें- जयंती स्पेशल: सर जॉर्ज एवरेस्ट ने मसूरी में रहकर की थी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की खोज
प्रीतम सिंह ने कहा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर सरकार को उनके किये वायदों को याद दिलाना चाहती है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का विरोध करने के लिए आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर विधानसभा में साइकिल पर सवार होकर प्रदर्शन किया.
पढ़ें- लेह में गरजे पीएम मोदी, उत्तराखंड के इस अधिकारी ने की अगवानी
बता दें कांग्रेस केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाने की मांग कर रही है. इसे लेकर कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार कांग्रेसी नेताओं के ऊपर भले ही सौ-सौ मुकदमे दायर कर ले, लेकिन कांग्रेस जनहित के मुद्दों को लेकर आंदोलन करती रहेगी.