ETV Bharat / state

Lakhimpur Kheri Violence: कांग्रेस ने किया प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला, दी गिरफ्तारियां

लखीमपुर-खीरी में किसानों की हुई मौत मामले में उत्तराखंड में उबाल देखने को मिल रहा है. प्रदेश भर में कांग्रेसी जगह-जगह यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

lakhimpur kheri case
lakhimpur kheri case
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 6:20 PM IST

देहरादून/मसूरी/खटीमा/हल्द्वानी/लक्सर/श्रीनगर/काशीपुर/अल्मोड़ा/चंपावत/सोमेश्वर : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी की घटना से उत्तराखंड में भी उबाल देखने को मिल रहा है. कांग्रेसियों ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की मौजूदगी में एश्ले हॉल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. साथ ही जोरदार नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को रिहा करने की मांग की. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस घटना की तीखी निंदा की है.

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने लखीमपुर खीरी की घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लखीमपुर में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों पर सत्ता में बैठे लोगों के इशारों पर हमला किया गया है. उस हमले में किसानों की शहादत हो गई, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

प्रीतम सिंह ने कहा कि आज सत्ता में बैठी सरकार किसानों पर प्रहार कर रही है. इसका कांग्रेस कड़े शब्दों में विरोध करती हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद जब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी घटनास्थल जा रही थीं, तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. प्रीतम सिंह कहा कि यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.

कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

प्रीतम सिंह ने साफ किया है कि कांग्रेस इस घटना का विरोध करती है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार इसी तरह दमनकारी कार्रवाई करती रहेगी, तो कांग्रेस को मजबूरन सड़कों पर उतर कर उसके खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ेगा.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने की घटना की निंदा: लखीमपुर खीरी में हुए बबाल के बाद आज कांग्रेस ने मौन जलूस निकाल कर धरना दिया. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने भी रुद्रपुर पुलिस कार्यालय के बाहर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने कहा लखीमपुर खीरी में हुए नर संहार की वह निंदा करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा पिछले एक साल से किसान आंदोलनरत हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी की गूंगी और बहरी सरकार को जागकर किसानों की समस्या का हल कर उनका हक देना चाहिए. उन्होंने कहा किसी की जान की कीमत को आंका नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा किसानों की समस्या का हल होना चाहिए. कृषि कानून को वापस लिया जाना चाहिए.

कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने भी दी गिरफ्तारी: रामनगर में लखीमपुर खीरी में हुई हत्या के बाद कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में 56 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन व्रत रखा. साथ ही सभी ने रामनगर कोतवाली में गिरफ्तारी दी. मामले में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा आज हम तानाशाह और बेहरी सरकार के खिलाफ लखीमपुर में किसान शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. सरकार किसानों के आंदोलन के साथ ही अब किसानों को भी वाहनों से कुचलने के कार्य कर रही है. रणजीत सिंह रावत ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर रोष जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार की इस दमन विरोधी नीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके साथ पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

खटीमा में भी प्रदर्शन: लखीमपुर-खीरी हिंसा के विरोध में खटीमा के मुख्य चौराहे पर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में जिस तरीके से किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है और किसानों की हत्या की गई है, उसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी.

उधम सिंह नगर में भी तराई के किसानों में आक्रोश व्याप्त है. जगह-जगह धरने प्रदर्शन और सड़क जाम कर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने अपने उधम सिंह नगर के सभी दौरे रद्द कर दिए हैं. उन्होंने लखीमपुर खीरी घटना पर अफसोस जताया है.

जानकारी मिल रही है कि यशपाल आर्य के साथ-साथ अन्य सभी मंत्रियों ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. लखीमपुर-खीरी की घटना के बाद से उधम सिंह नगर जिले में किसान सड़कों पर आ गए हैं. खासकर बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, सितारगंज, काशीपुर और किच्छा में देर रात से प्रदर्शन हो रहे हैं.

काशीपुर में कांग्रेसियों ने दी गिरफ्तारी: लखीमपुर में बीते रोज हुई किसानों की मौत के बाद काशीपुर में आज महानगर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने विरोध में कोतवाली पहुंचकर गिरफ्तारी दी. काशीपुर महानगर कांग्रेस ने इस घटना को दुखद करार देते हुए घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर प्रदर्शन. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार को एक भी ज्ञापन सौंपा.

अल्मोड़ा में भी प्रदर्शन: अल्मोड़ा में कांग्रेस ने जमकर केंद्र व यूपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और अपनी गिरफ्तारी दी. पहले कांग्रेस नेताओ ने गांधीपार्क में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया. उसके बाद एसएसपी कार्यालय जाकर कांग्रेस नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारी दी. इस दौरान जागेश्वर विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल, रानीखेत विधायक व सदन के उपनेता करन माहरा समेत दर्जनों कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस मामले में जागेश्वर के विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा भाजपा की सरकार किसानों की हत्यारी सरकार है. इस हत्यारी सरकार को जनता ने उखाड़ फेंकना होगा, नहीं तो यह सरकार देश को पूरी तरह से बर्बाद कर देगी.

वहीं, रानीखेत विधायक व उपनेता करन माहरा ने कहा कि एक मंत्री का बेटा धरतीपुत्र किसानों को गाड़ी से दबोचकर मार दे रहा है, लेकिन सरकार खामोश बैठी है. उन्होंने कहा केंद्र की सरकार को तुरंत बर्खास्त करने के साथ ही मंत्री व उसके बेटे को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

चंपावत के पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल के नेतृत्व में आज टनकपुर नगर में एक जुलुस निकल कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ टनकपुर कोतवाली पंहुचे. जहां कांग्रेसियों ने कुछ समय तक मौन व्रत रखा. जिसके बाद दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कोतवाली टनकपुर में सामूहिक गिरफ़्तारी दी.

सोमेश्वर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर नयाल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि किसानों की हत्या हुई है. भाजपा के लोग इसमें शामिल हैं. इससे स्पष्ट है कि राज्य और केंद्र सरकार की नीतियां दमनकारी हैं . ये किसानों के लिए घातक हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार, उत्तराखंड सरकार तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा सरकार पर किसानों के आंदोलन को कुचलने का षडयंत्र करने का आरोप लगाया.

लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नैनीताल में गिरफ्तारियां दी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा सरकार का पुतला फूंका गया. भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन कर रही महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे परक जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा इस मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी चाहिए

मसूरी कांग्रेस ने भी किया प्रदर्शन: उधर, मसूरी में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में यूपी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. मसूरी के गांधी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार का पुतला दहन करते हुए गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार द्वारा विपक्ष की नेता प्रियंका गांधी अखिलेश यादव आदि नेताओं को लखीमपुरी जाने से रोका जा रहा है, परंतु इससे कुछ होने वाला नहीं है क्योंकि जनता सब देख रही है. आने वाले समय में भाजपा का देश से सूपड़ा साफ होगा.

पढे़ं- रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में होगी लखीमपुर खीरी मामले की जांच, दस घंटे में मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

उधर, डोईवाला में लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद किसानों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर धरना प्रदर्शन किया और लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के हत्यारों को फांसी देने की मांग की है. किसानों ने कहा कि मोदी सरकार किसानों को कुचलकर मारने का काम कर रही है.

लक्सर में भी प्रदर्शन: लक्सर में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव अनुपमा रावत ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विरोध जताया. अनुपमा रावत ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ काली पट्टी बांधकर बालावाली तिराहे से मौन जुलूस निकाला. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता कुशल पाल सिंह सैनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तत्काल प्रभाव से यूपी की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी की मांग की.

हल्द्वानी में भी सड़कों पर उतरे कांग्रेसी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुए बवाल में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर हल्द्वानी में कांग्रेस और किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया. तिकुनिया चौराहे पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका. इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान पदयात्रा कर गिरफ्तारी देने कोतवाली पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

श्रीनगर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बोला हल्ला: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने श्रीनगर तहसील परिसर में मौन व्रत रखा. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी गोदियाल के साथ मौजूद रहे. कांग्रेसियों ने तहसील परिसर में भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये मुर्दाबाद के नारे लगाये. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है. सरेआम किसानों की हत्या कर दी जाती है. अगर कोई किसानों के समर्थन में जाता है तो उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाता है.

गणेश गोदियाल ने कहा भाजपा पूरे देश मे अपने दमन के लिए जानी जा रही है. इसका उदाहरण लखीमपुर में दिख रहा है. भाजपा सरकार हर जगह दमन करके आंदोलनों को दबाने का कार्य कर रही है.

पढे़ं- लखीमपुर खीरी मामला: मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी व 45 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी योगी सरकार

बता दें, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में रविवार को यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के गांव पहुंचने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही बवाल हो गया. हिंसा के दौरान चार किसानों, तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं और एक पत्रकार की मौत हो गई है. इस हिंसा के बाद किसानों का प्रदर्शन जारी है और वह मारे गए किसानों के शवों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान कई मांगों पर अड़े थे. अब खबर है कि किसानों और लखीमपुर-खीरी प्रशासन के बीच समझौता हो गया है.

जानकारी मिल रही है कि 45-45 लाख रुपए प्रति परिवार आर्थिक सहायता मुआवजे के रूप में दिया जाएगा. इसी तरह घायलों को इलाज और आर्थिक सहायता के रूप में 10 लाख रुपए की मुआवजा राशि दिए जाने का फैसला लिया गया है. सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि 8 दिनों के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी. इस पूरी घटना की रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच कराई जाएगी.

रुद्रप्रयाग में भी कांग्रेसियों ने एसपी कार्यालय में काली पटटी बांधकर गिरफ्तारियां दी. वहीं किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. लखीमपुर-खीरी की घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक मनोज रावत के नेतृत्व में एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां काली पट्टी बांधकर गिरफ्तारियां दी गई.

देहरादून/मसूरी/खटीमा/हल्द्वानी/लक्सर/श्रीनगर/काशीपुर/अल्मोड़ा/चंपावत/सोमेश्वर : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी की घटना से उत्तराखंड में भी उबाल देखने को मिल रहा है. कांग्रेसियों ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की मौजूदगी में एश्ले हॉल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. साथ ही जोरदार नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को रिहा करने की मांग की. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस घटना की तीखी निंदा की है.

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने लखीमपुर खीरी की घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लखीमपुर में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों पर सत्ता में बैठे लोगों के इशारों पर हमला किया गया है. उस हमले में किसानों की शहादत हो गई, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

प्रीतम सिंह ने कहा कि आज सत्ता में बैठी सरकार किसानों पर प्रहार कर रही है. इसका कांग्रेस कड़े शब्दों में विरोध करती हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद जब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी घटनास्थल जा रही थीं, तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. प्रीतम सिंह कहा कि यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.

कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

प्रीतम सिंह ने साफ किया है कि कांग्रेस इस घटना का विरोध करती है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार इसी तरह दमनकारी कार्रवाई करती रहेगी, तो कांग्रेस को मजबूरन सड़कों पर उतर कर उसके खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ेगा.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने की घटना की निंदा: लखीमपुर खीरी में हुए बबाल के बाद आज कांग्रेस ने मौन जलूस निकाल कर धरना दिया. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने भी रुद्रपुर पुलिस कार्यालय के बाहर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने कहा लखीमपुर खीरी में हुए नर संहार की वह निंदा करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा पिछले एक साल से किसान आंदोलनरत हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी की गूंगी और बहरी सरकार को जागकर किसानों की समस्या का हल कर उनका हक देना चाहिए. उन्होंने कहा किसी की जान की कीमत को आंका नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा किसानों की समस्या का हल होना चाहिए. कृषि कानून को वापस लिया जाना चाहिए.

कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने भी दी गिरफ्तारी: रामनगर में लखीमपुर खीरी में हुई हत्या के बाद कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में 56 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन व्रत रखा. साथ ही सभी ने रामनगर कोतवाली में गिरफ्तारी दी. मामले में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा आज हम तानाशाह और बेहरी सरकार के खिलाफ लखीमपुर में किसान शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. सरकार किसानों के आंदोलन के साथ ही अब किसानों को भी वाहनों से कुचलने के कार्य कर रही है. रणजीत सिंह रावत ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर रोष जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार की इस दमन विरोधी नीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके साथ पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

खटीमा में भी प्रदर्शन: लखीमपुर-खीरी हिंसा के विरोध में खटीमा के मुख्य चौराहे पर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में जिस तरीके से किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है और किसानों की हत्या की गई है, उसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी.

उधम सिंह नगर में भी तराई के किसानों में आक्रोश व्याप्त है. जगह-जगह धरने प्रदर्शन और सड़क जाम कर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने अपने उधम सिंह नगर के सभी दौरे रद्द कर दिए हैं. उन्होंने लखीमपुर खीरी घटना पर अफसोस जताया है.

जानकारी मिल रही है कि यशपाल आर्य के साथ-साथ अन्य सभी मंत्रियों ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. लखीमपुर-खीरी की घटना के बाद से उधम सिंह नगर जिले में किसान सड़कों पर आ गए हैं. खासकर बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, सितारगंज, काशीपुर और किच्छा में देर रात से प्रदर्शन हो रहे हैं.

काशीपुर में कांग्रेसियों ने दी गिरफ्तारी: लखीमपुर में बीते रोज हुई किसानों की मौत के बाद काशीपुर में आज महानगर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने विरोध में कोतवाली पहुंचकर गिरफ्तारी दी. काशीपुर महानगर कांग्रेस ने इस घटना को दुखद करार देते हुए घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर प्रदर्शन. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार को एक भी ज्ञापन सौंपा.

अल्मोड़ा में भी प्रदर्शन: अल्मोड़ा में कांग्रेस ने जमकर केंद्र व यूपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और अपनी गिरफ्तारी दी. पहले कांग्रेस नेताओ ने गांधीपार्क में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया. उसके बाद एसएसपी कार्यालय जाकर कांग्रेस नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारी दी. इस दौरान जागेश्वर विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल, रानीखेत विधायक व सदन के उपनेता करन माहरा समेत दर्जनों कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस मामले में जागेश्वर के विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा भाजपा की सरकार किसानों की हत्यारी सरकार है. इस हत्यारी सरकार को जनता ने उखाड़ फेंकना होगा, नहीं तो यह सरकार देश को पूरी तरह से बर्बाद कर देगी.

वहीं, रानीखेत विधायक व उपनेता करन माहरा ने कहा कि एक मंत्री का बेटा धरतीपुत्र किसानों को गाड़ी से दबोचकर मार दे रहा है, लेकिन सरकार खामोश बैठी है. उन्होंने कहा केंद्र की सरकार को तुरंत बर्खास्त करने के साथ ही मंत्री व उसके बेटे को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

चंपावत के पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल के नेतृत्व में आज टनकपुर नगर में एक जुलुस निकल कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ टनकपुर कोतवाली पंहुचे. जहां कांग्रेसियों ने कुछ समय तक मौन व्रत रखा. जिसके बाद दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कोतवाली टनकपुर में सामूहिक गिरफ़्तारी दी.

सोमेश्वर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर नयाल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि किसानों की हत्या हुई है. भाजपा के लोग इसमें शामिल हैं. इससे स्पष्ट है कि राज्य और केंद्र सरकार की नीतियां दमनकारी हैं . ये किसानों के लिए घातक हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार, उत्तराखंड सरकार तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा सरकार पर किसानों के आंदोलन को कुचलने का षडयंत्र करने का आरोप लगाया.

लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नैनीताल में गिरफ्तारियां दी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा सरकार का पुतला फूंका गया. भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन कर रही महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे परक जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा इस मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी चाहिए

मसूरी कांग्रेस ने भी किया प्रदर्शन: उधर, मसूरी में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में यूपी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. मसूरी के गांधी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार का पुतला दहन करते हुए गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार द्वारा विपक्ष की नेता प्रियंका गांधी अखिलेश यादव आदि नेताओं को लखीमपुरी जाने से रोका जा रहा है, परंतु इससे कुछ होने वाला नहीं है क्योंकि जनता सब देख रही है. आने वाले समय में भाजपा का देश से सूपड़ा साफ होगा.

पढे़ं- रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में होगी लखीमपुर खीरी मामले की जांच, दस घंटे में मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

उधर, डोईवाला में लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद किसानों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर धरना प्रदर्शन किया और लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के हत्यारों को फांसी देने की मांग की है. किसानों ने कहा कि मोदी सरकार किसानों को कुचलकर मारने का काम कर रही है.

लक्सर में भी प्रदर्शन: लक्सर में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव अनुपमा रावत ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विरोध जताया. अनुपमा रावत ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ काली पट्टी बांधकर बालावाली तिराहे से मौन जुलूस निकाला. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता कुशल पाल सिंह सैनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तत्काल प्रभाव से यूपी की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी की मांग की.

हल्द्वानी में भी सड़कों पर उतरे कांग्रेसी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुए बवाल में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर हल्द्वानी में कांग्रेस और किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया. तिकुनिया चौराहे पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका. इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान पदयात्रा कर गिरफ्तारी देने कोतवाली पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

श्रीनगर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बोला हल्ला: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने श्रीनगर तहसील परिसर में मौन व्रत रखा. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी गोदियाल के साथ मौजूद रहे. कांग्रेसियों ने तहसील परिसर में भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये मुर्दाबाद के नारे लगाये. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है. सरेआम किसानों की हत्या कर दी जाती है. अगर कोई किसानों के समर्थन में जाता है तो उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाता है.

गणेश गोदियाल ने कहा भाजपा पूरे देश मे अपने दमन के लिए जानी जा रही है. इसका उदाहरण लखीमपुर में दिख रहा है. भाजपा सरकार हर जगह दमन करके आंदोलनों को दबाने का कार्य कर रही है.

पढे़ं- लखीमपुर खीरी मामला: मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी व 45 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी योगी सरकार

बता दें, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में रविवार को यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के गांव पहुंचने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही बवाल हो गया. हिंसा के दौरान चार किसानों, तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं और एक पत्रकार की मौत हो गई है. इस हिंसा के बाद किसानों का प्रदर्शन जारी है और वह मारे गए किसानों के शवों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान कई मांगों पर अड़े थे. अब खबर है कि किसानों और लखीमपुर-खीरी प्रशासन के बीच समझौता हो गया है.

जानकारी मिल रही है कि 45-45 लाख रुपए प्रति परिवार आर्थिक सहायता मुआवजे के रूप में दिया जाएगा. इसी तरह घायलों को इलाज और आर्थिक सहायता के रूप में 10 लाख रुपए की मुआवजा राशि दिए जाने का फैसला लिया गया है. सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि 8 दिनों के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी. इस पूरी घटना की रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच कराई जाएगी.

रुद्रप्रयाग में भी कांग्रेसियों ने एसपी कार्यालय में काली पटटी बांधकर गिरफ्तारियां दी. वहीं किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. लखीमपुर-खीरी की घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक मनोज रावत के नेतृत्व में एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां काली पट्टी बांधकर गिरफ्तारियां दी गई.

Last Updated : Oct 4, 2021, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.