देहरादून: दलितों और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के विरोध में देशभर में कांग्रेस ने दलित एवं महिला उत्पीड़न विरोधी दिवस मनाया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के आह्वान पर उत्तराखंड राज्य में भी कांग्रेसियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने गांधी पार्क के गेट पर धरना देकर दलितों और महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ अपना विरोध जताया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस तरह से देश में महिलाओं और दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, इसके विरोध में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
पढ़ें- रास टिकट कटने के बाद बहुगुणा से हो रही बदतमीजी, कार्यकर्ता कर रहे अभद्र टिप्पणी
प्रीतम सिंह ने कहा कि हाथरस की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस लड़ाई को राहुल और प्रियंका गांधी ने लड़ने का काम किया. उत्तर प्रदेश समेत भाजपा शासित प्रदेशों में महिलाओं एवं दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार से पूरा देश चितिंत है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है. प्रीतम ने कहा कि बीजेपी शासित किसी भी प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.