ETV Bharat / state

ऋषिकेश में कांग्रेस का अजब-गजब विरोध, चलाया 'सड़क है नहीं, रोपाई ही सही' कार्यक्रम

कांग्रेस ने ऋषिकेश में 'सड़क है नहीं, रोपाई ही सही' कार्यक्रम कर विरोध जताया.

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 9:20 PM IST

congress-protested-strangely-in-rishikesh
ऋषिकेश में कांग्रेस का अजब-गजब विरोध

ऋषिकेश: पिछले दो साल पहले पशुलोक विस्थापित क्षेत्र निर्मल बाग सीवर लाइन बिछाने के लिए यहां सड़क खोदी गई थी. जिसका आज तक भरान नहीं हो पाया है. जिसके कारण यहां के सैकड़ों परिवारों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजपाल खरोला के नेतृत्व में 'सड़क है नहीं रोपाई ही सही' कार्यक्रम कर विरोध जताया.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने बताया पिछले दो सालों से आज तक पशुलोक विस्थापित क्षेत्र निर्मल बाग की सड़क नहीं बन पाई है. जिसके कारण यहां के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.

ऋषिकेश में कांग्रेस का अजब-गजब विरोध

पढ़ें- श्रीनगर में अलकनंदा का रौद्र रूप, खतरे के निशान से 20 सेमी ऊपर बह रही नदी

उन्होंने कहा की एक तरफ ऋषिकेश के विधायक कह रहे हैं कि विधानसभा में कोई सड़क ऐसी नहीं बची है, जो कच्ची है. जिसके कारण उन्हें सोचना पड़ रहा है कि वे अपनी विधायक निधि कहां खर्च करें. दूसरी ओर ये सड़क है जो पिछले दो सालों से नहीं बन पाई है. खरोला ने क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऋषिकेश के विधायक अपनी विधायक निधि से 50 से 100 मीटर तक की सड़क ही बना पा रहे हैं.

पढ़ें- चमोली में उफान पर सभी नदियां, अलकनंदा खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर नीचे

खरोला ने बताया कि टिहरी बांध विस्थापित अपना घर, परिवार, यादें, संस्कृति को छोड़कर राष्ट्रहित में ऋषिकेश आए थे. यहां उनको वह मूलभूत सुविधाएं अभी तक नहीं मिल पा रही है जो उनको उनके पैतृक गांव में मिलती थी. अभी तक राजस्व की सुविधा विस्थापितों को नहीं मिल पाई है. अब जो थोड़ी बहुत सड़क बनी हुई थी उसे भी सीवर लाइन बनाने के कारण खोद दिया गया. जिसे ठीक करवाने के लिए भी अब लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है.

ऋषिकेश: पिछले दो साल पहले पशुलोक विस्थापित क्षेत्र निर्मल बाग सीवर लाइन बिछाने के लिए यहां सड़क खोदी गई थी. जिसका आज तक भरान नहीं हो पाया है. जिसके कारण यहां के सैकड़ों परिवारों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजपाल खरोला के नेतृत्व में 'सड़क है नहीं रोपाई ही सही' कार्यक्रम कर विरोध जताया.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने बताया पिछले दो सालों से आज तक पशुलोक विस्थापित क्षेत्र निर्मल बाग की सड़क नहीं बन पाई है. जिसके कारण यहां के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.

ऋषिकेश में कांग्रेस का अजब-गजब विरोध

पढ़ें- श्रीनगर में अलकनंदा का रौद्र रूप, खतरे के निशान से 20 सेमी ऊपर बह रही नदी

उन्होंने कहा की एक तरफ ऋषिकेश के विधायक कह रहे हैं कि विधानसभा में कोई सड़क ऐसी नहीं बची है, जो कच्ची है. जिसके कारण उन्हें सोचना पड़ रहा है कि वे अपनी विधायक निधि कहां खर्च करें. दूसरी ओर ये सड़क है जो पिछले दो सालों से नहीं बन पाई है. खरोला ने क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऋषिकेश के विधायक अपनी विधायक निधि से 50 से 100 मीटर तक की सड़क ही बना पा रहे हैं.

पढ़ें- चमोली में उफान पर सभी नदियां, अलकनंदा खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर नीचे

खरोला ने बताया कि टिहरी बांध विस्थापित अपना घर, परिवार, यादें, संस्कृति को छोड़कर राष्ट्रहित में ऋषिकेश आए थे. यहां उनको वह मूलभूत सुविधाएं अभी तक नहीं मिल पा रही है जो उनको उनके पैतृक गांव में मिलती थी. अभी तक राजस्व की सुविधा विस्थापितों को नहीं मिल पाई है. अब जो थोड़ी बहुत सड़क बनी हुई थी उसे भी सीवर लाइन बनाने के कारण खोद दिया गया. जिसे ठीक करवाने के लिए भी अब लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.