ETV Bharat / state

Congress Protest over Lathi Charge: छात्रहितों को लेकर गरजे कांग्रेसी, सरकार की शव यात्रा निकालकर किया अंतिम संस्कार

उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच समेत अन्य मांगों को लेकर धरना दे रहे युवाओं पर लाठीचार्ज का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. बेरोजगार युवाओं के समर्थन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी सड़कों पर उतर गई. आज प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला दहन किया. साथ ही सरकार की शव यात्रा निकालकर उसका सांकेतिक अंतिम संस्कार भी किया. आप का कहना है कि कल हुए लाठीचार्ज की घटना ने रामपुर तिराहा कांड की याद दिला दी है.

Congress Protest over lathi charge on youth in Dehradun
कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 4:56 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 5:53 PM IST

उत्तराखंड में कांग्रेस का प्रदर्शन.

देहरादूनः बीते रोज देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के बाद सूबे में सियासत भी गरमा गई है. इसी कड़ी में प्रदेशभर में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका. कई जगहों पर सरकार की शव यात्रा भी निकाली गई. बागेश्वर में तो सांकेतिक शव का अंतिम संस्कार भी किया गया. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.

पौड़ी में पुतला दहन को लेकर पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तीखी नोकझोंकः युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने पौड़ी में जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रदेश सरकार की शव यात्रा शहर के मुख्य बाजार में निकाली. इस मौके पर प्रदेश सरकार के पुतला दहन को लेकर पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. दरअसल, पुलिस और जिला प्रशासन ने कांग्रेसियों को पुतला दहन करने से रोक दिया. जिस पर बवाल हो गया. इस दौरान एसडीएम सदर आकाश जोशी और सीओ सदर पीएल टम्टा समेत कई पुलिसकर्मियों ने कांग्रेसियों को खदेड़ा. वहीं, 12 फरवरी को सीएम धामी पौड़ी भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है. ऐसे में कांग्रेसियों ने सीएम को काले झंडे दिखाने की रणनीति बनाई है.
पढ़ें- Congress protest: सड़कों पर दिखा कांग्रेस का आक्रोश, प्रदर्शन के दौरान हरदा हुए बेहोश

देहरादून में बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शनः देहरादून में भर्ती घोटालों की जांच की मांग कर रहे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने सीएम धामी का पुतला दहन किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि राज्य में हालात बद से बदतर बने हुए हैं. युवा यूकेपीएससी और यूकेएसएसएससी परीक्षा आयोग में सुधार की मांग को लेकर गांधी पार्क में बेरोजगार युवा आंदोलन कर रहे थे, लेकिन सरकार के इशारे पर पुलिस ने बेरहमी से लाठी बरसाई. कांग्रेस इस प्रकरण की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग करती है.

रामनगर में पूर्व विधायक रणजीत रावत बोले- पेपर लीक और अवैध खनन में धाकड़ साबित हो रहे सीएम धामीः रामनगर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि धामी सरकार जो अपने खुद को धाकड़ कहलाना पसंद करती है. ये सरकार पेपरों को लीक करने के साथ ही अवैध खनन कराने में धाकड़ साबित हो रही है. गुरुवार को देहरादून के गांधी चौक पर हजारों युवा गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने बेरोजगार युवाओं पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की. उनका आरोप है कि सरकार ने अपनी नाकामी को छुपाने के लिए यह लाठीचार्ज करवाया है.
ये भी पढ़ेंः Mahendra Bhatt On Lathi Charge: महेंद्र भट्ट बोले- कुछ राजनीतिक दलों के लोगों ने पहुंचकर माहौल बिगाड़ा

AAP ने फूंका बीजेपी का पुतला, बोली- रामपुर तिराहा कांड की याद दिलाईः बीते रोज बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के मामले पर आम आदमी पार्टी भी हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार का पुतला फूंका और विरोध जताया है. आप संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि कल की घटना ने 2 अक्टूबर 1994 में हुए रामपुर तिराहा कांड की याद दिला दी है. जब यूपी में मुलायम सिंह की सरकार ने उत्तराखंड आंदोलन की लड़ाई लड़ रहे लोगों के साथ बर्बरता की. राज्य गठन के 23 साल बाद एक बार फिर धामी सरकार ने शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे बेरोजगार नौजवानों के ऊपर बर्बरता पूर्ण तरीके लाठियां बरसाई है. जो काफी शर्मनाक है.

बागेश्वर में यूथ कांग्रेस ने निकाली सरकार की शव यात्रा, सरयू घाट में किया अंतिम संस्कारः बागेश्वर में यूथ कांग्रेस ने बीजेपी सरकार की शव यात्रा निकाली. शव यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी और सरयू नदी के गोमती घाट पहुंची. जहां कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सांकेतिक शव का अंतिम संस्कार कर अपना विरोध जताया. यूथ कांग्रेस का कहना है कि सरकार एक ओर युवाओं को झूठे लुभावने वादे कर रही है तो दूसरी ओर पेपर घोटाला किया जा रहा है. सरकार का यह कृत्य निंदनीय है.

अगस्त्यमुनि में बेरोजगार युवा और कांग्रेसियों ने फूंका पुतलाः लाठीचार्ज के खिलाफ अगस्त्यमुनि में भी युवाओं ने सड़कों पर निकलकर सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया. युवाओं के इस प्रदर्शन को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण का कहना है कि डबल इंजन की सरकार ने बेरोजगारों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया है. किसी के सिर फूटे हैं तो कोई बेहोश हुआ है. जिसकी वो कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं.
ये भी पढ़ेंः शहीद स्मारक पर बेरोजगार युवाओं का हुजूम, पुलिस को छूटे पसीने, आर्य की CBI जांच की मांग

उत्तराखंड में कांग्रेस का प्रदर्शन.

देहरादूनः बीते रोज देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के बाद सूबे में सियासत भी गरमा गई है. इसी कड़ी में प्रदेशभर में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका. कई जगहों पर सरकार की शव यात्रा भी निकाली गई. बागेश्वर में तो सांकेतिक शव का अंतिम संस्कार भी किया गया. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.

पौड़ी में पुतला दहन को लेकर पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तीखी नोकझोंकः युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने पौड़ी में जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रदेश सरकार की शव यात्रा शहर के मुख्य बाजार में निकाली. इस मौके पर प्रदेश सरकार के पुतला दहन को लेकर पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. दरअसल, पुलिस और जिला प्रशासन ने कांग्रेसियों को पुतला दहन करने से रोक दिया. जिस पर बवाल हो गया. इस दौरान एसडीएम सदर आकाश जोशी और सीओ सदर पीएल टम्टा समेत कई पुलिसकर्मियों ने कांग्रेसियों को खदेड़ा. वहीं, 12 फरवरी को सीएम धामी पौड़ी भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है. ऐसे में कांग्रेसियों ने सीएम को काले झंडे दिखाने की रणनीति बनाई है.
पढ़ें- Congress protest: सड़कों पर दिखा कांग्रेस का आक्रोश, प्रदर्शन के दौरान हरदा हुए बेहोश

देहरादून में बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शनः देहरादून में भर्ती घोटालों की जांच की मांग कर रहे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने सीएम धामी का पुतला दहन किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि राज्य में हालात बद से बदतर बने हुए हैं. युवा यूकेपीएससी और यूकेएसएसएससी परीक्षा आयोग में सुधार की मांग को लेकर गांधी पार्क में बेरोजगार युवा आंदोलन कर रहे थे, लेकिन सरकार के इशारे पर पुलिस ने बेरहमी से लाठी बरसाई. कांग्रेस इस प्रकरण की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग करती है.

रामनगर में पूर्व विधायक रणजीत रावत बोले- पेपर लीक और अवैध खनन में धाकड़ साबित हो रहे सीएम धामीः रामनगर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि धामी सरकार जो अपने खुद को धाकड़ कहलाना पसंद करती है. ये सरकार पेपरों को लीक करने के साथ ही अवैध खनन कराने में धाकड़ साबित हो रही है. गुरुवार को देहरादून के गांधी चौक पर हजारों युवा गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने बेरोजगार युवाओं पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की. उनका आरोप है कि सरकार ने अपनी नाकामी को छुपाने के लिए यह लाठीचार्ज करवाया है.
ये भी पढ़ेंः Mahendra Bhatt On Lathi Charge: महेंद्र भट्ट बोले- कुछ राजनीतिक दलों के लोगों ने पहुंचकर माहौल बिगाड़ा

AAP ने फूंका बीजेपी का पुतला, बोली- रामपुर तिराहा कांड की याद दिलाईः बीते रोज बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के मामले पर आम आदमी पार्टी भी हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार का पुतला फूंका और विरोध जताया है. आप संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि कल की घटना ने 2 अक्टूबर 1994 में हुए रामपुर तिराहा कांड की याद दिला दी है. जब यूपी में मुलायम सिंह की सरकार ने उत्तराखंड आंदोलन की लड़ाई लड़ रहे लोगों के साथ बर्बरता की. राज्य गठन के 23 साल बाद एक बार फिर धामी सरकार ने शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे बेरोजगार नौजवानों के ऊपर बर्बरता पूर्ण तरीके लाठियां बरसाई है. जो काफी शर्मनाक है.

बागेश्वर में यूथ कांग्रेस ने निकाली सरकार की शव यात्रा, सरयू घाट में किया अंतिम संस्कारः बागेश्वर में यूथ कांग्रेस ने बीजेपी सरकार की शव यात्रा निकाली. शव यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी और सरयू नदी के गोमती घाट पहुंची. जहां कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सांकेतिक शव का अंतिम संस्कार कर अपना विरोध जताया. यूथ कांग्रेस का कहना है कि सरकार एक ओर युवाओं को झूठे लुभावने वादे कर रही है तो दूसरी ओर पेपर घोटाला किया जा रहा है. सरकार का यह कृत्य निंदनीय है.

अगस्त्यमुनि में बेरोजगार युवा और कांग्रेसियों ने फूंका पुतलाः लाठीचार्ज के खिलाफ अगस्त्यमुनि में भी युवाओं ने सड़कों पर निकलकर सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया. युवाओं के इस प्रदर्शन को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण का कहना है कि डबल इंजन की सरकार ने बेरोजगारों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया है. किसी के सिर फूटे हैं तो कोई बेहोश हुआ है. जिसकी वो कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं.
ये भी पढ़ेंः शहीद स्मारक पर बेरोजगार युवाओं का हुजूम, पुलिस को छूटे पसीने, आर्य की CBI जांच की मांग

Last Updated : Feb 10, 2023, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.