ETV Bharat / state

Dehradun Lathicharge: बॉबी पंवार की रिहाई के लिए कांग्रेस ने किया सचिवालय कूच, पुलिस ने रोका - देहरादून में एनएसयूआई का प्रदर्शन

पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच और उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेस ने आज देहरादून और रुद्रपुर में विरोध प्रदर्शन किया है. देहरादून में सचिवालय कूच के दौरान एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट ऑफ इंडिया) के कार्यकर्ताओं की पुलिस के गहमागहमी भी हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 7:59 PM IST

बॉबी पंवार की रिहाई के लिए कांग्रेस ने किया सचिवालय कूच

देहरादून/रुद्रपुर: बीती 9 फरवरी को देहरादून में पुलिस ने बेरोजगार युवाओं पर जो लाठीचार्ज किया था, उसके विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस का साफ कहना कि जब तक उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष और उनके साथियों को पुलिस नहीं छोड़ती, उनका विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा. सोमवार को भी देहरादून में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सचिवालय कूच किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही बैरिकेड लगाकर रोक दिया.

इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड पर चढ़कर आगे जाने का प्रयास किया, लेकिन इसमें वो कामयाब नहीं हो पाए. इस दौरान उनकी पुलिस के तीखी बहस भी हुई. वहीं, इसी मामले को लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन भी कांग्रेस भवन पहुंच गए थे, जहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
पढ़ें- NSUI Workers Fight: सचिवालय कूच से पहले कांग्रेस में फूट, NSUI के दो गुटों में जमकर मारपीट

नीरज कुंदन के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा भी मौजूद थे. सभी ने पेपर लीक मामले पर सरकार को जमकर घेरा. करण माहरा ने मांग कि सरकार युवाओं पर लगाए गए सभी मुकदमे वापस ले और बॉबी पंवार एवं उसके साथियों को रिहा करें.

करण माहरा का आरोप है कि जो युवा जायजा मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं, ये सरकार उन्हें जेल में डाल रही है. बीते रोज रविवार को हुई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का जिक्र करते हुए करण माहरा ने कहा कि पुरोला के एक युवक ने पेपर की सील टूटने की शिकायत प्रशासन से कि तो उसके बाद शाम तक युवक पर शिकायत वापस लिए जाने का दबाव बनाया जाता रहा, लेकिन जब युवक ने शिकायत वापस नहीं ली तो उसी पर नकल विरोधी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया.
पढ़ें- Dehradun Stone Pelting: महेंद्र भट्ट ने कहा राजनीति कर रही कांग्रेस, उपद्रवियों को मिलेगा दंड

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार पेपर लीक मामलों की सीबीआई और सिटिंग जज की देखरेख में जांच की मांग उठा रही है, लेकिन अहंकारी और दमनकारी सरकार कुछ भी मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में कांग्रेस के पास प्रदर्शन करने के सिवाय और कोई चारा नहीं बचा है. ताकि जनता बेरोजगारों के साथ सरकार की ओर से किए गए अन्याय को समझ सके. वहीं इस दौरान पुलिस ने गणेश गोदियाल और करण माहरा को हिरासत में भी ले लिया था.

रुद्रपुर में भी हुआ विरोध प्रदर्शन: वहीं, रुद्रपुर में भी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने भी सरकार पर जमकर हमला बोला. यशपाल आर्य ने सरकार की मांग है कि जेल भेज गए युवाओं को जल्द से जल्द छोड़ा जाए. साथ ही भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की जांए. यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो इस आंदोलन का और तेज किया जाएगा.
पढ़ें- Congress Protest: बेरोजगारों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ा

यशपाल आर्य ने कहा कि आज प्रदेश का युवा न्याय के लिए सड़कों पर हैं, ये लड़ाई और आगे जाने वाली है. प्रदेश की सरकार निरंकुश हो चुकी है. संवैधानिक संस्थाओं के पेपर लीक हो रहे हैं. पूर्व में कांग्रेस विधायक सदन में भर्ती घोटालो की सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं. प्रदेश के युवा पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, तो उन पर मुकदमे लादे जा रहे हैं.

वहीं, इसी मामले को लेकर ऋषिकेश में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राकेश सिंह ने कहा कि बेरोजगार संघ के आंदोलन को भटकाने का काम बीजेपी के लोगों ने किया और उन्हीं के लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है. उन्होंने भी सरकार से मांग की है कि भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच कराई जाए, तभी बेरोजगार नौजवानों के साथ न्याय नहीं हो पायेगा.

बॉबी पंवार की रिहाई के लिए कांग्रेस ने किया सचिवालय कूच

देहरादून/रुद्रपुर: बीती 9 फरवरी को देहरादून में पुलिस ने बेरोजगार युवाओं पर जो लाठीचार्ज किया था, उसके विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस का साफ कहना कि जब तक उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष और उनके साथियों को पुलिस नहीं छोड़ती, उनका विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा. सोमवार को भी देहरादून में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सचिवालय कूच किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही बैरिकेड लगाकर रोक दिया.

इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड पर चढ़कर आगे जाने का प्रयास किया, लेकिन इसमें वो कामयाब नहीं हो पाए. इस दौरान उनकी पुलिस के तीखी बहस भी हुई. वहीं, इसी मामले को लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन भी कांग्रेस भवन पहुंच गए थे, जहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
पढ़ें- NSUI Workers Fight: सचिवालय कूच से पहले कांग्रेस में फूट, NSUI के दो गुटों में जमकर मारपीट

नीरज कुंदन के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा भी मौजूद थे. सभी ने पेपर लीक मामले पर सरकार को जमकर घेरा. करण माहरा ने मांग कि सरकार युवाओं पर लगाए गए सभी मुकदमे वापस ले और बॉबी पंवार एवं उसके साथियों को रिहा करें.

करण माहरा का आरोप है कि जो युवा जायजा मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं, ये सरकार उन्हें जेल में डाल रही है. बीते रोज रविवार को हुई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का जिक्र करते हुए करण माहरा ने कहा कि पुरोला के एक युवक ने पेपर की सील टूटने की शिकायत प्रशासन से कि तो उसके बाद शाम तक युवक पर शिकायत वापस लिए जाने का दबाव बनाया जाता रहा, लेकिन जब युवक ने शिकायत वापस नहीं ली तो उसी पर नकल विरोधी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया.
पढ़ें- Dehradun Stone Pelting: महेंद्र भट्ट ने कहा राजनीति कर रही कांग्रेस, उपद्रवियों को मिलेगा दंड

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार पेपर लीक मामलों की सीबीआई और सिटिंग जज की देखरेख में जांच की मांग उठा रही है, लेकिन अहंकारी और दमनकारी सरकार कुछ भी मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में कांग्रेस के पास प्रदर्शन करने के सिवाय और कोई चारा नहीं बचा है. ताकि जनता बेरोजगारों के साथ सरकार की ओर से किए गए अन्याय को समझ सके. वहीं इस दौरान पुलिस ने गणेश गोदियाल और करण माहरा को हिरासत में भी ले लिया था.

रुद्रपुर में भी हुआ विरोध प्रदर्शन: वहीं, रुद्रपुर में भी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने भी सरकार पर जमकर हमला बोला. यशपाल आर्य ने सरकार की मांग है कि जेल भेज गए युवाओं को जल्द से जल्द छोड़ा जाए. साथ ही भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की जांए. यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो इस आंदोलन का और तेज किया जाएगा.
पढ़ें- Congress Protest: बेरोजगारों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ा

यशपाल आर्य ने कहा कि आज प्रदेश का युवा न्याय के लिए सड़कों पर हैं, ये लड़ाई और आगे जाने वाली है. प्रदेश की सरकार निरंकुश हो चुकी है. संवैधानिक संस्थाओं के पेपर लीक हो रहे हैं. पूर्व में कांग्रेस विधायक सदन में भर्ती घोटालो की सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं. प्रदेश के युवा पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, तो उन पर मुकदमे लादे जा रहे हैं.

वहीं, इसी मामले को लेकर ऋषिकेश में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राकेश सिंह ने कहा कि बेरोजगार संघ के आंदोलन को भटकाने का काम बीजेपी के लोगों ने किया और उन्हीं के लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है. उन्होंने भी सरकार से मांग की है कि भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच कराई जाए, तभी बेरोजगार नौजवानों के साथ न्याय नहीं हो पायेगा.

Last Updated : Feb 13, 2023, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.