ETV Bharat / state

राहुल गांधी के मुद्दे पर मसूरी में कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर अडानी को लेकर भी लगाए आरोप - मसूरी कांग्रेस समाचार

राहुल गांधी के मामले को उत्तराखंड कांग्रेस ने बड़ा मुद्दा बना लिया है. मसूरी कांग्रेस ने सभा और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों का ध्यान राहुल गांधी के मामले की ओर खींचने का प्रयास किया. इस दौरान वक्ताओं के निशाने पर केंद्र सरकार रही.

mussoorie congress news
मसूरी कांग्रेस समाचार
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 10:37 AM IST

मसूरी: राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने से कांग्रेस आक्रोशित है. इसके विरोध में कांग्रेस जय भारत सत्याग्रह का आयोजन कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मसूरी में नुक्कड़ नाटक और सभाओं का आयोजन किया. मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उद्योगपति अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रही है. राहुल गांधी संसद में लगातार अडानी को लेकर सवाल कर रहे थे. वहीं भाजपा भगोड़ों को बचा रही है. कांग्रेसी वक्ताओं का कहना था कि जिस प्रकार से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त की गई. उसके तत्काल बाद उनका सरकारी आवास खाली करने के आदेश दिए गए, उससे भारतीय जनता पार्टी की सरकार की बौखलाहट देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान के दिशा निर्देशों के अनुसार मसूरी में भी जनसभाएं और नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे. साथ ही भाजपा के नेताओं द्वारा दिए गए अनर्गल बयानों के विरोध में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें: एनपीए बंद किए जाने के प्रस्ताव का चिकित्सा सेवा संघ ने किया विरोध, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक भाजपा सरकार के खिलाफ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उसके बाद एक विशाल रैली का आयोजन किया जाना है. इस रैली के लिए सभी लोगों से सहयोग मांगा जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2024 में कांग्रेस की सरकार बननी तय है. कांग्रेस महंगाई, भ्रष्टाचार और भाजपा सरकार के द्वारा किए गए घोटालों को लेकर जनता के बीच जाएगी और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता उनका समर्थन करेगी.

मसूरी: राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने से कांग्रेस आक्रोशित है. इसके विरोध में कांग्रेस जय भारत सत्याग्रह का आयोजन कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मसूरी में नुक्कड़ नाटक और सभाओं का आयोजन किया. मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उद्योगपति अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रही है. राहुल गांधी संसद में लगातार अडानी को लेकर सवाल कर रहे थे. वहीं भाजपा भगोड़ों को बचा रही है. कांग्रेसी वक्ताओं का कहना था कि जिस प्रकार से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त की गई. उसके तत्काल बाद उनका सरकारी आवास खाली करने के आदेश दिए गए, उससे भारतीय जनता पार्टी की सरकार की बौखलाहट देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान के दिशा निर्देशों के अनुसार मसूरी में भी जनसभाएं और नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे. साथ ही भाजपा के नेताओं द्वारा दिए गए अनर्गल बयानों के विरोध में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें: एनपीए बंद किए जाने के प्रस्ताव का चिकित्सा सेवा संघ ने किया विरोध, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक भाजपा सरकार के खिलाफ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उसके बाद एक विशाल रैली का आयोजन किया जाना है. इस रैली के लिए सभी लोगों से सहयोग मांगा जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2024 में कांग्रेस की सरकार बननी तय है. कांग्रेस महंगाई, भ्रष्टाचार और भाजपा सरकार के द्वारा किए गए घोटालों को लेकर जनता के बीच जाएगी और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता उनका समर्थन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.