ETV Bharat / state

विकासनगर में नालों की सफाई न होने पर चढ़ा कांग्रेसियों का पारा, पहाड़ी गली चौक पर दिया धरना - नालों की सफाई न होने पर चढ़ा कांग्रेसियों का पारा

विकासनगर में आज कांग्रेस सभासदों और कार्यकर्ताओं ने पहाड़ी गली चौक पर धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों का यह धरना फुटपाथ के नीचे से नालों की सफाई को लेकर था. उन्होंने मॉनसून से पहले नालियों की सफाई करने की मांग की है.

Vikasnagar Congress Protest
विकासनगर में कांग्रेस पार्षदों का धरना
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 4:48 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 5:24 PM IST

विकासनगर में कांग्रेस पार्षदों का धरना.

विकासनगरः मुख्य बाजार विकासनगर में फुटपाथ के नीचे से नालों की सफाई न होने पर कांग्रेस मुखर हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस के सभासदों और कार्यकर्ताओं ने पहाड़ी गली चौक पर धरना दिया. उनका कहना है कि हल्की बारिश में भी जलभराव हो जाता है. साथ ही नालियां चोक हो जाती है. जिससे विकासनगर के व्यापारियों और ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सभासद सनी प्रकाश ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह से गूंगी और बहरी है. इस सरकार में अफसरशाही पूरी तरह से हावी नजर आ रही है. यही वजह है कि कई सालों से नालों की सफाई नहीं की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस नाले का निर्माण कांग्रेस सरकार में साल 2007 में किया गया था. ताकि, शहर में जलभराव न हो, लेकिन बीजेपी सरकार में अधिकारी आंख मूंद कर बैठे हैं.

आम जनता से लेकर व्यापारी इस चरमराई व्यवस्था से परेशान है. अभी मॉनसून आना बाकी है, लेकिन अभी से जलभराव देखने को मिल रहा है. यदि मॉनसून से पहले नालों की सफाई नहीं की गई तो नाले का गंदा पानी दुकानों में घुसेगा. पालिका परिषद और एनएच को भी कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक समस्या को सुलझाया नहीं जा सका है. ऐसे में उन्हें मजबूरन विकासनगर के मुख्य बाजार में धरना देना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः सड़कों पर उतरे संस्कृत अध्यापक, मानदेय देने की लगा रहे गुहार

वहीं, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय किशोर ने आरोप लगाते हुए कहा कि निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का कार्य शासन में बैठे लोगों से कार्य कराना होता है, लेकिन जब सरकार के नुमाइंदे ही भ्रष्टाचार से लिप्त हो तो ऐसी स्थिति में कैसे कार्य कराया जा सकता है. यही वजह है कि सभासदों को भी धरना देना पड़ रहा है.

उन्होंने बताया कि एनएच विभाग ने 2007-08 में नाले का निर्माण किया था, लेकिन अफसोस की बात ये है कि आज तक उस नाले की सफाई नहीं हुई. नाला हमेशा चोक रहती है और गंदा पानी लोगों के घरों एवं दुकानों में घुसाता है. लिहाजा, बरसात से पहले इसकी सफाई होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने की मांग भी उठाई.

विकासनगर में कांग्रेस पार्षदों का धरना.

विकासनगरः मुख्य बाजार विकासनगर में फुटपाथ के नीचे से नालों की सफाई न होने पर कांग्रेस मुखर हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस के सभासदों और कार्यकर्ताओं ने पहाड़ी गली चौक पर धरना दिया. उनका कहना है कि हल्की बारिश में भी जलभराव हो जाता है. साथ ही नालियां चोक हो जाती है. जिससे विकासनगर के व्यापारियों और ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सभासद सनी प्रकाश ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह से गूंगी और बहरी है. इस सरकार में अफसरशाही पूरी तरह से हावी नजर आ रही है. यही वजह है कि कई सालों से नालों की सफाई नहीं की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस नाले का निर्माण कांग्रेस सरकार में साल 2007 में किया गया था. ताकि, शहर में जलभराव न हो, लेकिन बीजेपी सरकार में अधिकारी आंख मूंद कर बैठे हैं.

आम जनता से लेकर व्यापारी इस चरमराई व्यवस्था से परेशान है. अभी मॉनसून आना बाकी है, लेकिन अभी से जलभराव देखने को मिल रहा है. यदि मॉनसून से पहले नालों की सफाई नहीं की गई तो नाले का गंदा पानी दुकानों में घुसेगा. पालिका परिषद और एनएच को भी कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक समस्या को सुलझाया नहीं जा सका है. ऐसे में उन्हें मजबूरन विकासनगर के मुख्य बाजार में धरना देना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः सड़कों पर उतरे संस्कृत अध्यापक, मानदेय देने की लगा रहे गुहार

वहीं, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय किशोर ने आरोप लगाते हुए कहा कि निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का कार्य शासन में बैठे लोगों से कार्य कराना होता है, लेकिन जब सरकार के नुमाइंदे ही भ्रष्टाचार से लिप्त हो तो ऐसी स्थिति में कैसे कार्य कराया जा सकता है. यही वजह है कि सभासदों को भी धरना देना पड़ रहा है.

उन्होंने बताया कि एनएच विभाग ने 2007-08 में नाले का निर्माण किया था, लेकिन अफसोस की बात ये है कि आज तक उस नाले की सफाई नहीं हुई. नाला हमेशा चोक रहती है और गंदा पानी लोगों के घरों एवं दुकानों में घुसाता है. लिहाजा, बरसात से पहले इसकी सफाई होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने की मांग भी उठाई.

Last Updated : Apr 3, 2023, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.