देहरादूनः उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में आज देहरादून के गांधी पार्क में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भारी बारिश के बीच धरना दिया. धरने में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार पर अंकिता भंडारी की न्यायिक हत्या का आरोप लगाया. साथ ही मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग रखी.
हरीश रावत बोले, उत्तराखंड की अस्मिता और अंकिता दोनों की हो रही न्यायिक हत्याः पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पहले उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई. अब हत्यारों के साथ मिलकर सरकार उत्तराखंड की अस्मिता और अंकिता दोनों की न्यायिक हत्या कर रही है. उन्होंने कहा कि अंकिता की हत्या के मामले में तथ्यों की न्यायिक हत्या करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. इससे समूचे उत्तराखंड में व्याप्त आक्रोश है.
-
#AnkitaBhandari के हत्याकांड की #CBI जांच को लेकर उत्तराखंड महिला प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन...!!#अंकिता_भंडारी_को_न्याय_दो@pushkardhami @INCIndia @INCUttarakhand @JyotiRautela11 pic.twitter.com/t613lGVMZ2
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#AnkitaBhandari के हत्याकांड की #CBI जांच को लेकर उत्तराखंड महिला प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन...!!#अंकिता_भंडारी_को_न्याय_दो@pushkardhami @INCIndia @INCUttarakhand @JyotiRautela11 pic.twitter.com/t613lGVMZ2
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 7, 2023#AnkitaBhandari के हत्याकांड की #CBI जांच को लेकर उत्तराखंड महिला प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन...!!#अंकिता_भंडारी_को_न्याय_दो@pushkardhami @INCIndia @INCUttarakhand @JyotiRautela11 pic.twitter.com/t613lGVMZ2
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 7, 2023
अंकिता हत्याकांड में VIP को बचा रही सरकारः वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड में सरकार लगातार वीआईपी को बचाने का काम कर रही है. उन्होंने भर्ती घोटाले, जोशीमठ प्रभावितों को राहत दिए जाने, केदारनाथ में सोने की परत मामले को उठाते हुए कहा कि इन सब मुद्दों को छुपाने के लिए सरकार यूसीसी, लैंड जिहाद की बातें करके लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ेंः अंकिता भंडारी के माता-पिता ने कांग्रेसियों के साथ दिया धरना, सरकारी वकील को हटाने की मांग
सबूतों को मिटाने की कोशिश की गईः करन माहरा ने कहा कि इंसाफ की मांग कर रहे अंकिता भंडारी के माता पिता आत्महत्या की बात कर रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में अंकिता हत्याकांड के सबूतों को मिटाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई. इसके साथ ही महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने भी अंकिता हत्याकांड को लेकर कई सवाल उठाए हैं.
-
#आंधी तुम भी आओ,
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
तूफ़ान तुम भी आओ,
हममें टकराने की ताकत है।#अंकिता_भंडारी_को_न्याय_दो #Uttarakhand@pushkardhami @INCIndia @kharge @RahulGandhi @priyankagandhi @INCUttarakhand pic.twitter.com/EQA6L6bCRS
">#आंधी तुम भी आओ,
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 7, 2023
तूफ़ान तुम भी आओ,
हममें टकराने की ताकत है।#अंकिता_भंडारी_को_न्याय_दो #Uttarakhand@pushkardhami @INCIndia @kharge @RahulGandhi @priyankagandhi @INCUttarakhand pic.twitter.com/EQA6L6bCRS#आंधी तुम भी आओ,
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 7, 2023
तूफ़ान तुम भी आओ,
हममें टकराने की ताकत है।#अंकिता_भंडारी_को_न्याय_दो #Uttarakhand@pushkardhami @INCIndia @kharge @RahulGandhi @priyankagandhi @INCUttarakhand pic.twitter.com/EQA6L6bCRS
कांग्रेस निकालेगी स्वाभिमान यात्राः बता दें कि कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया है. आगामी 17 जुलाई को पौड़ी लोकसभा में कांग्रेस स्वाभिमान यात्रा निकालने जा रही है. जिसमें कांग्रेसी अंकिता मर्डर केस को लेकर समूचे पौड़ी जिले में भ्रमण करते हुए जन-जन तक पहुंचेंगे. गौर हो कि बीती रोज यानी 6 जुलाई को अंकिता के माता पिता ने पौड़ी में कांग्रेसियों के साथ धरना दिया था.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी DM कार्यालय में फूट-फूट कर रोयी अंकिता भंडारी की मां, सरकारी वकील बदलने की रखी मांग
अंकिता मर्डर केस को जानिएः पौड़ी जिले के नांदलस्यू पट्टी के श्रीकोट डोभ की रहने वाली अंकिता भंडारी (उम्र 19 वर्ष) बैराज चीला मार्ग पर गंगा भोगपुर में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी. जो 18 सितंबर को रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. जिसके बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में अंकिता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. 22 सितंबर तक अंकिता का कुछ पता नहीं चल सका. ऐसे में मामले को लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर किया गया.
वहीं, बीते 24 सितंबर को अंकिता का शव चीला बैराज से बरामद हुआ. इसके बाद अंकिता भंडारी के हत्या के आरोप में पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में लगातार सुनवाई चल रही है. मामला हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है.
ये भी पढ़ेंः पहली सैलरी भी नहीं ले पाई थी अंकिता भंडारी, मां हुईं भावुक, कहा- हत्यारों को बचाने की चल रही साजिश