ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना, कहा- सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है.

DEHRADUN
कांग्रेस का धरना
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 4:16 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 4:45 PM IST

देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने को है. ऐसे में सरकार के तीन साल के कार्यकाल को फरेब बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में धरना दिया. इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली त्रिवेंद्र सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा, बेरोजगारी, मंहगाई और सस्ती शराब के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ गांधी पार्क के सामने धरना दिया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेताओं ने उत्तराखंड के नौजवान साथियों से वादा किया था कि अगर डबल इंजन की सरकार प्रदेश में बनेगी तो रोजगार मुहैया कराया जाएगा. बीजेपी सरकार के तीन सालों के कार्यकाल में पहली मर्तबा फॉरेस्ट गार्ड भर्ती खुली, जिसमें जमकर धांधली और भ्रष्टाचार हुआ. कांग्रेस ने इस मामले में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच करने और परीक्षा को निरस्त करने की मांग की थी. मगर सरकार ने इसे निरस्त नहीं किया. आज कांग्रेस भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर धरने पर बैठी है.

कांग्रेस का धरना

प्रीतम सिंह ने महंगाई पर भी केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई आज अपने चरम पर है. पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं तो वहीं आटा, चावल, दालें गरीब आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही हैं. इन्हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी भविष्य में भी सदन से लेकर सड़क तक सरकार के खिलाफ लड़ने का काम करेगी.

ये भी पढ़े: कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के गृहक्षेत्र में चरम पर अव्यवस्थाएं, लोगों ने लगाए गंभीर आरोप

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश में सस्ती शराब किए जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पर तंज कसते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री को तीन सालों की एक उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई और साधुवाद करता हूं कि उन्होंने प्रदेश में शराब को सस्ती करने का काम किया है. पहले त्रिवेंद्र सरकार ने मोबाइल वैन से घर-घर शराब पहुंचाने का काम किया था अब शराब सस्ती करके वो बधाई के पात्र बन गए हैं.

देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने को है. ऐसे में सरकार के तीन साल के कार्यकाल को फरेब बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में धरना दिया. इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली त्रिवेंद्र सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा, बेरोजगारी, मंहगाई और सस्ती शराब के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ गांधी पार्क के सामने धरना दिया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेताओं ने उत्तराखंड के नौजवान साथियों से वादा किया था कि अगर डबल इंजन की सरकार प्रदेश में बनेगी तो रोजगार मुहैया कराया जाएगा. बीजेपी सरकार के तीन सालों के कार्यकाल में पहली मर्तबा फॉरेस्ट गार्ड भर्ती खुली, जिसमें जमकर धांधली और भ्रष्टाचार हुआ. कांग्रेस ने इस मामले में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच करने और परीक्षा को निरस्त करने की मांग की थी. मगर सरकार ने इसे निरस्त नहीं किया. आज कांग्रेस भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर धरने पर बैठी है.

कांग्रेस का धरना

प्रीतम सिंह ने महंगाई पर भी केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई आज अपने चरम पर है. पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं तो वहीं आटा, चावल, दालें गरीब आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही हैं. इन्हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी भविष्य में भी सदन से लेकर सड़क तक सरकार के खिलाफ लड़ने का काम करेगी.

ये भी पढ़े: कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के गृहक्षेत्र में चरम पर अव्यवस्थाएं, लोगों ने लगाए गंभीर आरोप

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश में सस्ती शराब किए जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पर तंज कसते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री को तीन सालों की एक उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई और साधुवाद करता हूं कि उन्होंने प्रदेश में शराब को सस्ती करने का काम किया है. पहले त्रिवेंद्र सरकार ने मोबाइल वैन से घर-घर शराब पहुंचाने का काम किया था अब शराब सस्ती करके वो बधाई के पात्र बन गए हैं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.