ETV Bharat / state

उत्तराखंडः महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र और राज्य सरकार का फूंका पुतला - bjp government

उत्तराखंड में प्याज, रसोई गैस, रेल किराया, सरकारी अस्पतालों की इलाज में हुई बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि मोदी सरकार देश की आर्थिक स्थिति, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय दूसरे अन्य गैर जरूरी मुद्दों पर ध्यान दे रही है.

congress protest against inflation
कांग्रेस
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 6:20 PM IST

देहरादून/हरिद्वार/काशीपुर/श्रीनगर/चंपावत: प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेसियों ने प्याज, रसोई गैस, रेल किराया, सरकारी अस्पतालों की इलाज में हुई बढ़ोतरी को लेकर सरकार को जमकर घेरा. उनका कहना है कि मोदी सरकार ने नए साल पर जनता को महंगाई का तोहफा दिया है. महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही देश की जनता त्रस्त है. अब जनता आने वाले चुनावों में बीजेपी को सबक सिखाएगी.

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल.

देहरादून
देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने एस्ले हॉल चौक पर बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन कर आक्रोश जताया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. जिस कारण देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, तो प्याज के दाम भी नियंत्रित नहीं हो पा रहे हैं. साथ ही कहा कि स्वास्थ सेवाएं और रेलवे किराया को भी महंगा कर दिया गया है. हर क्षेत्र में महंगाई अपने चरम पर है. जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है.

congress protest against inflation
हाथ में प्याज लेकर प्रदर्शन करते कांग्रेसी.

ये भी पढ़ेंः नाजिम हत्याकांड: शक में घेरे में पूर्व प्रेमिका, पुलिस जल्द करेगी खुलासा

हरिद्वार
रेल किराये और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में मोदी सरकार का पुतला फूंका. हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल का कहना है कि देश में 6 सालों से बीजेपी की केंद्र में सरकार है और लगातार देशभर में महंगाई में वृद्धि हो रही है. जिससे आम जनता काफी त्रस्त हो रही है.

बीजेपी सरकार में 800 रुपये का गैस सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है. जबकि कांग्रेस के कार्यकाल में 300 रुपये में मिलता था. कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन आने की बात कही थी, जो झूठ साबित हुई है. उन्होंने कोई भी वादा पूरा नहीं किया है.

congress protest against inflation
केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंकते कांग्रेसी.

ये भी पढ़ेंः आंगनबाड़ी कर्मचारियों का मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन, डीएम कार्यालय का किया घेराव

काशीपुर
काशीपुर में भी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथ में प्याज और गैस सिलेंडर लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि मोदी सरकार आर्थिक स्थिति, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय दूसरे अन्य गैर जरूरी मुद्दों पर ध्यान दे रही है. जिससे देश की हालत बद से बदतर हो गई है.

congress protest against inflation
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल.

ये भी पढ़ेंः 8 वर्षीय कृष्णा के आगे मात खा गई आर्थिक तंगी, वजन तोलकर कर रहा पढ़ाई

श्रीनगर गढ़वाल
श्रीनगर गढ़वाल के गोला बाजार में कांग्रेस ने सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार पर गरीबों की मंहगाई से कमर तोड़ने का आरोप लगाया. इस दौरान सरकार से गैस के दामों में हुई बदोतरी को वापस लेने की मांग की.

congress protest against inflation
मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः न्यू ईयर पार्टी मौत मामला: पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं परिजन, हॉस्टल बरामदे में मिला था शव

चंपावत
चंपावत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं प्रदर्शन करते हुए कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल है. देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार अन्य मुद्दे खडे़ कर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है.

देहरादून/हरिद्वार/काशीपुर/श्रीनगर/चंपावत: प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेसियों ने प्याज, रसोई गैस, रेल किराया, सरकारी अस्पतालों की इलाज में हुई बढ़ोतरी को लेकर सरकार को जमकर घेरा. उनका कहना है कि मोदी सरकार ने नए साल पर जनता को महंगाई का तोहफा दिया है. महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही देश की जनता त्रस्त है. अब जनता आने वाले चुनावों में बीजेपी को सबक सिखाएगी.

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल.

देहरादून
देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने एस्ले हॉल चौक पर बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन कर आक्रोश जताया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. जिस कारण देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, तो प्याज के दाम भी नियंत्रित नहीं हो पा रहे हैं. साथ ही कहा कि स्वास्थ सेवाएं और रेलवे किराया को भी महंगा कर दिया गया है. हर क्षेत्र में महंगाई अपने चरम पर है. जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है.

congress protest against inflation
हाथ में प्याज लेकर प्रदर्शन करते कांग्रेसी.

ये भी पढ़ेंः नाजिम हत्याकांड: शक में घेरे में पूर्व प्रेमिका, पुलिस जल्द करेगी खुलासा

हरिद्वार
रेल किराये और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में मोदी सरकार का पुतला फूंका. हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल का कहना है कि देश में 6 सालों से बीजेपी की केंद्र में सरकार है और लगातार देशभर में महंगाई में वृद्धि हो रही है. जिससे आम जनता काफी त्रस्त हो रही है.

बीजेपी सरकार में 800 रुपये का गैस सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है. जबकि कांग्रेस के कार्यकाल में 300 रुपये में मिलता था. कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन आने की बात कही थी, जो झूठ साबित हुई है. उन्होंने कोई भी वादा पूरा नहीं किया है.

congress protest against inflation
केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंकते कांग्रेसी.

ये भी पढ़ेंः आंगनबाड़ी कर्मचारियों का मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन, डीएम कार्यालय का किया घेराव

काशीपुर
काशीपुर में भी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथ में प्याज और गैस सिलेंडर लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि मोदी सरकार आर्थिक स्थिति, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय दूसरे अन्य गैर जरूरी मुद्दों पर ध्यान दे रही है. जिससे देश की हालत बद से बदतर हो गई है.

congress protest against inflation
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल.

ये भी पढ़ेंः 8 वर्षीय कृष्णा के आगे मात खा गई आर्थिक तंगी, वजन तोलकर कर रहा पढ़ाई

श्रीनगर गढ़वाल
श्रीनगर गढ़वाल के गोला बाजार में कांग्रेस ने सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार पर गरीबों की मंहगाई से कमर तोड़ने का आरोप लगाया. इस दौरान सरकार से गैस के दामों में हुई बदोतरी को वापस लेने की मांग की.

congress protest against inflation
मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः न्यू ईयर पार्टी मौत मामला: पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं परिजन, हॉस्टल बरामदे में मिला था शव

चंपावत
चंपावत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं प्रदर्शन करते हुए कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल है. देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार अन्य मुद्दे खडे़ कर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है.

Intro:श्रीनगर में बड़ी संख्या में एकत्र हुए कॉग्रेश कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के प्रति अपना विरोध जाहिर किया ।गोला बाजार में कॉग्रेश ने सरकार के विरोध में प्रदर्सन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला भी फुका।कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर गरीबो की महगाई से कमर तोड़ने का आरोप लगाया।


Body:कार्यकताओ ने सरकार पर महगाई को बढ़ाने का आरोप लगाया।कॉग्रेश कार्यकताओ का कहना था की गरीब जनता की थाली से सब्जी जा चुकी है ।प्याज के दाम आसमान छू रहे है लेकिन सरकार राहत देने के बजाय गेस के दामो को भी बढ़ा रही है जिसके कारण आम जनता की कमर टूट चुकी है कॉग्रेश कार्यकर्ताओ ने बढ़े हुए गेश के दामो को वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से की।


Conclusion:कॉग्रेश के पीसीसी सदस्य वीरेंद्र नेगी ने बताया कि अगर जल्द जनता को सरकार राहत नही देती तो जनता के साथ मिलकर प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।विरोध प्रदर्शन में कॉग्रेश विधानसभा सदस्य विजय रावल, हीरा लाल जैन, भगत डागर,परवेज अहमद आदि लोग शामिल थे।
Last Updated : Jan 3, 2020, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.