देहरादून: दिनोंदिन बढ़ती महंगाई से आमजन त्रस्त हैं, महंगाई में मध्यमवर्ग के लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. ऐसे में लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने हल्ला बोल दिया है. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी ने महंगाई के विरुद्ध अभियान चलाते हुए आज गांधी पार्क पर धरना देकर केंद्र सरकार से महंगाई पर रोक लगाने की मांग की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए महंगाई का विरोध किया.
इस मौके पर प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी 7 अप्रैल को राज्य स्तर पर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी कर चुकी है. जिस तरीके से देश और प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, उसके विरोध में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने देश के कांग्रेस जनों से आह्वान किया है कि महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन किए जाएं. इसी कड़ी में आज उत्तराखंड राज्य के अंदर बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया है.
पढ़ें- हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से 72 लोग को फूड प्वाइजनिंग, जांच के आदेश
वहीं, कांग्रेस शासित राज्यों में भी महंगाई के सवाल पर प्रीतम सिंह ने कहा कि जिन राज्यों का भाजपा जिक्र कर रही है, उन राज्यों में केंद्र सरकार की सहायता के इतर गरीबों और आमजनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है. सरकार को बताना चाहिए कि उत्तराखंड राज्य के अंदर भाजपा सरकार लोगों को क्या दे रही है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे कांग्रेस शासित राज्यों में वहां की सरकारें आमजन को अपने सर से राहत देने का काम कर रही है.
बता दें कि आज बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस जनों ने चकराता विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में गांधी पार्क के गेट पर धरना देकर अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान कांग्रेस जनों ने सब्जियां, घरेलू गैस सिलेंडर के साथ प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से तत्काल प्रभाव से महंगाई पर रोक लगाने की मांग की है.