ETV Bharat / state

देहरादून: महिला अपराध के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, मौन सत्याग्रह कर जताया विरोध - Satyagraha

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क के गेट पर मौन सत्याग्रह किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.

etv bharat
मौन सत्याग्रह कर जताया विरोध
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 2:29 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 3:15 PM IST

देहरादून: देश भर में उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुई दर्दनाक घटना के विरोध में विभिन्न संगठनों में उबाल देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में गांधी पार्क के गेट पर मौन सत्याग्रह किया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे सांसदों पर हमले किए जा रहे हैं. कांग्रेस जनों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कुछ लोगों को बचाने के प्रयास में लगी हुई है. ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार सवालों के घेरे में हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस तरह से सत्ता में बैठे लोग लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास कर रहे हैं. निश्चित रूप से इसके खिलाफ कांग्रेस ही नहीं बल्कि देश का आम नागरिक लड़ाई लड़ रहा है. राज्य सरकार की तरफ से तरह-तरह के बयान आ रहे हैं.

महिला अपराध के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में बैठे लोगों से यह पूछना चाहती है कि ऐसी क्या वजह थी कि रात के दो बजे पीड़िता की अंत्येष्टि आनन-फानन में कर दी गई. हिंदू रीति रिवाज को दरकिनार करते हुए जिस प्रकार से पीड़िता की अंत्येष्टि कर दी गई, यह वही भाजपा है जो हिंदुत्व की बात करते नहीं थकती है. उन्होंने ही इस कृत्य को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा इससे साफ पता चलता है कि सत्ता में बैठे हुए लोग तमाम सबूतों को नष्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : MLA पूरन फर्त्याल मामले में बैकफुट पर BJP, अब MP करेंगे मान मनौव्वल

प्रीतम सिंह ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि हाथरस जाते हुए प्रियंका गांधी, राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी दलों के लोगों पर सरकार के इशारे पर लाठी चार्ज किया गया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि ऐसा क्या राज है जिस मुख्यमंत्री तहस-नहस करना चाहते हैं. कांग्रेस का कहना है कि इसलिए आज पूरे देश के भीतर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर कांग्रेस जनों ने सत्याग्रह करने का काम किया है. इसी कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस ने भी सत्याग्रह करके अपना विरोध दर्ज कराया है.

देहरादून: देश भर में उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुई दर्दनाक घटना के विरोध में विभिन्न संगठनों में उबाल देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में गांधी पार्क के गेट पर मौन सत्याग्रह किया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे सांसदों पर हमले किए जा रहे हैं. कांग्रेस जनों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कुछ लोगों को बचाने के प्रयास में लगी हुई है. ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार सवालों के घेरे में हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस तरह से सत्ता में बैठे लोग लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास कर रहे हैं. निश्चित रूप से इसके खिलाफ कांग्रेस ही नहीं बल्कि देश का आम नागरिक लड़ाई लड़ रहा है. राज्य सरकार की तरफ से तरह-तरह के बयान आ रहे हैं.

महिला अपराध के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में बैठे लोगों से यह पूछना चाहती है कि ऐसी क्या वजह थी कि रात के दो बजे पीड़िता की अंत्येष्टि आनन-फानन में कर दी गई. हिंदू रीति रिवाज को दरकिनार करते हुए जिस प्रकार से पीड़िता की अंत्येष्टि कर दी गई, यह वही भाजपा है जो हिंदुत्व की बात करते नहीं थकती है. उन्होंने ही इस कृत्य को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा इससे साफ पता चलता है कि सत्ता में बैठे हुए लोग तमाम सबूतों को नष्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : MLA पूरन फर्त्याल मामले में बैकफुट पर BJP, अब MP करेंगे मान मनौव्वल

प्रीतम सिंह ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि हाथरस जाते हुए प्रियंका गांधी, राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी दलों के लोगों पर सरकार के इशारे पर लाठी चार्ज किया गया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि ऐसा क्या राज है जिस मुख्यमंत्री तहस-नहस करना चाहते हैं. कांग्रेस का कहना है कि इसलिए आज पूरे देश के भीतर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर कांग्रेस जनों ने सत्याग्रह करने का काम किया है. इसी कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस ने भी सत्याग्रह करके अपना विरोध दर्ज कराया है.

Last Updated : Oct 5, 2020, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.