ETV Bharat / state

Hath Se Hath Jodo Yatra: विकासनगर में करण माहरा ने मोदी-धामी पर साधा निशाना - Karan Mahara targets Modi

विकासनगर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कार्यकर्ताओं के साथ हाथ से हाथ जोड़ो रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम पुष्कर धामी पर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 5:58 PM IST

विकासनगर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की अगुवाई में कांग्रेसियों ने विकासनगर में हाथ से हाथ जोडों यात्रा रैली निकाली. हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा विकासनगर के मुख्य बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन से होते हुए हरबर्टपुर चौक पर जाकर संपन्न हुई. वहीं, रैली से पहले कांग्रेस भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं को करण माहरा ने संबोधित किया. इस दौरान माहरा ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

माहरा ने कहा केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार जब से देश में आई है. तभी से महंगाई चरम पर है. बेरोजगार युवा परेशान हैं. भाजपा सरकार ने हिंदू-मुसलमान में नफरत फैलाने का काम किया है. ऐसे में नफरत की खाई पाटने के लिए और एकता का संदेश देने के लिए कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा निकाली है. करण माहरा ने धामी सरकार पर भी अंकिता भंडारी हत्याकांड, पेपर लीक, नकल विरोधी कानून और लाठीचार्ज को लेकर जमकर निशाना साधा. वहीं, उन्होंने अडानी-अंबानी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने का काम किया.

उन्होंने कहा राहुल गांधी ने 4 हजार किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो पदयात्रा की. इस यात्रा के संदेश को आम जनता तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा निकाली है. हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा का उद्देश्य आपसी भाईचारा बढ़े, बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई से जुड़ी समस्या उठाई जा सके. इसके अलावा हर राज्य की जो अपनी-अपनी समस्याएं हैं. जिस तरह से हमारे यहां उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड, पेपर लीक, भर्ती घोटाला और जोशीमठ भू-धंसाव सहित अन्य समस्याओं को हम इस यात्रा के माध्यम से उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ramnagar G20 Meeting: रामनगर में G20 की तैयारियों का असर दिखना शुरू, कोसी बैराज से शुरुआत

इन मुद्दों को उन लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिनके पास टीवी और एंड्रॉयड फोन नहीं है. हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा के माध्यम से उन तक हमारी बात पहुंचेगी. पहली चरण में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शहर और कस्बों में जा रही है. दूसरे फेज में हम ब्लॉकों में जाएंगे. ताकि जन-जन तक राहुल गांधी क्या चाहते हैं और कांग्रेस का संदेश क्या है, यह हम पहुंचा सकें.

करण माहरा ने अडानी-अंबानी के बहाने मोदी सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अपने ही एजेंसी स्टेट बैंक, एलआईसी से पैसा अडानी की कंपनी में इन्वेस्ट करा रहे हैं और अडानी हमारी ही देश की जो सरकारी संपत्ति है, उनको औने-पौने दाम में खरीद कर, उसी पैसे से अरबपति खरबपति हो गए हैं और जब पोल खुल गई है तो आज पैसा डूब रहा है.

करण माहरा ने कहा एलआईसी का 70 हजार करोड़ से ज्यादा पैसा डूब चुका है. उसी तरीके से कॉपरेटिव के 5 बैंकों को हमारे रिजर्व बैंक की तरफ से नो पेमेंट की चिठ्ठी लिखी गई है . एसबीआई का बहुत सारा पैसा डूब रहा है. जिससे आम जनता का पैसा खतरे में है. इससे जो देश में खतरा आने वाला है, जो दिक्कतें आने वाली है, उसको लेकर हम जनता को अवेयर कर रहे हैं.

विकासनगर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की अगुवाई में कांग्रेसियों ने विकासनगर में हाथ से हाथ जोडों यात्रा रैली निकाली. हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा विकासनगर के मुख्य बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन से होते हुए हरबर्टपुर चौक पर जाकर संपन्न हुई. वहीं, रैली से पहले कांग्रेस भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं को करण माहरा ने संबोधित किया. इस दौरान माहरा ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

माहरा ने कहा केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार जब से देश में आई है. तभी से महंगाई चरम पर है. बेरोजगार युवा परेशान हैं. भाजपा सरकार ने हिंदू-मुसलमान में नफरत फैलाने का काम किया है. ऐसे में नफरत की खाई पाटने के लिए और एकता का संदेश देने के लिए कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा निकाली है. करण माहरा ने धामी सरकार पर भी अंकिता भंडारी हत्याकांड, पेपर लीक, नकल विरोधी कानून और लाठीचार्ज को लेकर जमकर निशाना साधा. वहीं, उन्होंने अडानी-अंबानी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने का काम किया.

उन्होंने कहा राहुल गांधी ने 4 हजार किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो पदयात्रा की. इस यात्रा के संदेश को आम जनता तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा निकाली है. हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा का उद्देश्य आपसी भाईचारा बढ़े, बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई से जुड़ी समस्या उठाई जा सके. इसके अलावा हर राज्य की जो अपनी-अपनी समस्याएं हैं. जिस तरह से हमारे यहां उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड, पेपर लीक, भर्ती घोटाला और जोशीमठ भू-धंसाव सहित अन्य समस्याओं को हम इस यात्रा के माध्यम से उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ramnagar G20 Meeting: रामनगर में G20 की तैयारियों का असर दिखना शुरू, कोसी बैराज से शुरुआत

इन मुद्दों को उन लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिनके पास टीवी और एंड्रॉयड फोन नहीं है. हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा के माध्यम से उन तक हमारी बात पहुंचेगी. पहली चरण में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शहर और कस्बों में जा रही है. दूसरे फेज में हम ब्लॉकों में जाएंगे. ताकि जन-जन तक राहुल गांधी क्या चाहते हैं और कांग्रेस का संदेश क्या है, यह हम पहुंचा सकें.

करण माहरा ने अडानी-अंबानी के बहाने मोदी सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अपने ही एजेंसी स्टेट बैंक, एलआईसी से पैसा अडानी की कंपनी में इन्वेस्ट करा रहे हैं और अडानी हमारी ही देश की जो सरकारी संपत्ति है, उनको औने-पौने दाम में खरीद कर, उसी पैसे से अरबपति खरबपति हो गए हैं और जब पोल खुल गई है तो आज पैसा डूब रहा है.

करण माहरा ने कहा एलआईसी का 70 हजार करोड़ से ज्यादा पैसा डूब चुका है. उसी तरीके से कॉपरेटिव के 5 बैंकों को हमारे रिजर्व बैंक की तरफ से नो पेमेंट की चिठ्ठी लिखी गई है . एसबीआई का बहुत सारा पैसा डूब रहा है. जिससे आम जनता का पैसा खतरे में है. इससे जो देश में खतरा आने वाला है, जो दिक्कतें आने वाली है, उसको लेकर हम जनता को अवेयर कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.